Advertisement

इन एक्सेसरीज से आप ऑफिस में दिखेंगी बिल्कुल अलग

ऑफिस में रोज एक ही जैसे कपड़े पहनने से आप बोर तो जरूर हो गई होंगी. जानिए आप ऑफिस में अपने लुक के साथ कैसे एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.

करीना कपूर करीना कपूर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

ऑफिस में एक जैसे कपड़े और एसेसरीज पहनने से आप खुद तो बोर हो ही जाती हैं, देखने वाले लोग भी बोर हो जाते हैं. लेकिन ऑफिस में अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना भी रिस्की रहता है.

सैफ-करीना की तरह पसंद है लेदर जैकेट तो ऐसे करें सही पहचान

ऑफिस में आपको थोड़ा हट कर दिखने के साथ-साथ क्लासी भी दिखना होगा. जानते हैं आप अपने ऑफिस के कपड़ों के साथ किन एसेसरीज का प्रयोग कर सकती हैं.

Advertisement

Lakme Fashion Week : रैम्प पर दिखेंगी अब स्लि‍म नहीं मोटी महिलाएं

रिस्टवॉच: ऑफिस में रिस्टवॉच पहनने से आपको एक अलग ही लुक मिलता है. ये प्रोफेशनलिज्म भी दिखाता है. आजकल छोटी और बड़ृी दोनों ही घड़ियां चलन में हैं.

क्लच: हैंडबैग तो अक्सर ही ऑफिस ले जाती होंगी. लेकिन अब क्लच ट्राई कर के देखिए.
ईयररिंग्सः छोटे ईयररिंग्स आपके ऑफिस लुक को और क्लासी बना देंगे. ऑफिस में बड़े ईयररिंग्स पहनने से बचें.

फुटवेयरः सर्दियों में आप लेदर के फुटवेयर ट्राई कर सकती हैं. साथ ही स्नीकर्स और पंप भी आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करेंगे. हील्स लेते समय ध्यान रखें कि चलने पर उसमें से आवाज ना आती हो.

ब्लेजरः सर्दियों में रोज अलग दिखना एक अलग ही टास्क होता है. आजकल फर ब्लेजर चलन में हैं और ऑफिस में ये आपको शानदार लुक देगा.
बेल्टः वो जमाना गया जब बेल्ट सिर्फ जींस में ही लगाया जाता था. लेदर के पतले बेल्ट आप वन पीस पर भी ट्राई कर सकती हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement