Advertisement

खिलौना बंदूक से डराकर नाना को लूटने की कोशिश में नाती गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली में नाना और नाती के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक 90 वर्षीय बुजुर्ग ने साहस का परिचय देते हुए अपने नाती और उसके साथी की लूट की कोशिश विफल कर दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर सात की घटना दिल्ली के रोहिणी सेक्टर सात की घटना
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में नाना और नाती के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक 90 वर्षीय बुजुर्ग ने साहस का परिचय देते हुए अपने नाती और उसके साथी की लूट की कोशिश विफल कर दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, रोहिणी सेक्टर सात के रहने वाले रामलाल मिगलान के नाती रजत (21) ने अपने साथी ऋषभ (23) को शनिवार की शाम उनके घर भेजा. ऋषभ गैस सिलिंडर चेक करने के लिए एक तकनीशियन के रूप में घर में प्रवेश किया. रामलाल और ऋषभ रसोई में गए तो रजत एक हेलमेट पहनकर घर में घुसा.

Advertisement

उसने अपनी 84 वर्षीय नानी शकुंतला देवी का गला दबाकर मारने की कोशिश करने लगा. नानी जान बचाने के लिए मदद के लिए चिल्लाने लगी. इसके बाद रामलाल मिगलान ने ऋषभ को रसोई में पकड़ लिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगे. आवाज सुनकर पड़ोसी उनकी मदद के लिए वहां पहुंचे और दोनों युवकों को पकड़ लिया.

लोगों ने रजत और ऋषभ को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के सामने रजत ने स्वीकार किया कि उसने लूट की योजना बनाई थी. उसके नाना-नानी को अपना घर बेचने के बाद एक बड़ी धनराशि मिली थी. बुजुर्ग दंपति को डराने के लिए एक खिलौना बंदूक खरीदी थी. उनके पास से खिलौना बंदूक जब्त कर ली गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement