Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर आजतक ने चुने 11 हिंदुस्तानी, बेस्ट टेस्ट टीम में सचिन-धोनी

इस टीम में ओल्ड इज गोल्ड सुनील गावस्कर को जगह दी गई है. उनके साथ भारतीय टीम के सलामी विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को रखा गया है.

बेस्ट टेस्ट 11 बेस्ट टेस्ट 11
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'आजतक' ने टेस्ट क्रिकेट के लिए भारतीय टीम का चयन किया है. ये टीम बेहद खास है. इस टीम में भारतीय क्रिकेट इतिहास के 11 दिग्गजों को जगह दी गई है.

आजतक की इस टीम को 'ऑल टाइम बेस्ट टेस्ट इलेवन' नाम दिया गया है. यानी भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के वो दिग्गज इस टीम में शामिल किए गए हैं, जिन्होंने न सिर्फ मेजबानी करते हुए, बल्कि विदेशी मिट्टी पर भी अपना परचम लहराया.

Advertisement

इस टीम में जहां दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को जगह दी गई है. वहीं उनके साथ भारतीय टीम के सलामी विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग को रखा गया है.

मिडिल ऑर्डर में सचिव-द्रविड़

मध्य क्रम की रीढ़ माने जाने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर इस टीम का हिस्सा हैं. जबकि उनके साथ राहुल द्रविड़ भी रहेंगे. इन दोनों के अलावा मौजूदा वक्त के सफलतम बल्लेबाज विराट कोहली और भारत को विश्व कप का पहला खिताब दिलाने वाले कपिल देव भी आजतक की बेस्ट टेस्ट इलेवन का हिस्सा हैं.

धोनी को कप्तानी

भारत के सबसे सफलतम कप्तान माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को ही बेस्ट टेस्ट इलेवन की कमान सौंपी गई है. यानी गावस्कर और कपिल देव के टीम में होने के बावजूद कप्तानी की जिम्मेदारी धोनी को ही दी गई है.

Advertisement

 

गेंदबाजी में कुंबले-भज्जी को जोड़ी

स्पिनर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी ने भारत को बड़ी संख्या में टेस्ट मैच जितवाए. यही वजह रही कि आजतक की बेस्ट टेस्ट टीम में बतौर स्पिनर इन दोनों को ही जगह दी गई. मौजूदा वक्त के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी अपनी जगह बनाने में असफल रहे.

वहीं तेज गेंदबाजी में सौरव गांगुली की कप्तानी में धूम मचाने वाली जोड़ी जवागल श्रीनाथ और जहीर खान को बेस्ट इलेवन में रखा गया है.

सौरव-लक्ष्मण को जगह नहीं

सौरव गांगुली लंबे अरसे तक भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रहे. मगर आजतक की बेस्ट टेस्ट इलेवन में जगह नहीं बना सके. वहीं दूसरी तरफ टेस्ट क्रिकेट के स्पेशल यानी वीवीएस लक्ष्मण को भी बेस्ट इलेवन में नहीं रखा गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement