Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम में चोटिल फिंच के कवर के तौर पर शामिल होंगे पीटर हैंड्सकॉम्ब

भारत के खिलाफ वनडे टीम में चोटिल ओपनिंग बल्लेबाज आरोन फिंच के कवर के तौर पर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को टीम में शामिल किया है.

पीटर हैंड्सकॉम्ब पीटर हैंड्सकॉम्ब
विश्व मोहन मिश्र
  • चेन्नई,
  • 15 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे टीम में चोटिल ओपनिंग बल्लेबाज आरोन फिंच के कवर के तौर पर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को टीम में शामिल किया है. क्रिकेट डाट काम एयू के मुताबिक हैंड्सकॉम्ब चेन्नई में रविवार को शुरू होने वाले पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से पहले कवर के तौर पर टीम से जुड़ जाएंगे.

गुरूवार को ट्रेनिंग के दौरान फिंच की पिंडली चोट फिर से उभर गई थी. स्कैन में पता चला कि वह पांच मैचों की सीरीज के शुरूआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे. पहले लग रहा था कि फिंच चोट की वजह से पूरे दौरे पर नहीं खेल पाएंगे लेकिन रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया का यह स्टार ओपनर टीम में बना रहेगा और सीरीज के अंतिम हिस्से में खेलेगा.

Advertisement

हैंड्सकॉम्ब बांग्लादेश के टेस्ट दौरे के बाद मेलबर्न लौट गए थे, वह शनिवार को भारत के लिए रवाना होंगे और सीरीज के शुरूआती मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. फिंच को बोर्ड इलेवन के खिलाफ एकमात्र अभ्यास मैच के लिए आराम दिया गया था. उन्हें यह चोट छह हफ्ते पहले इंग्लैंड में र्से के लिए खेलते हुए लगी थी.

ऐसी संभावना है कि वह पहले तीन वनडे में नहीं खेलेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो एलेक्स काउंटोरिस ने कहा, आरोन फिंच की ट्रेनिंग के दौरान चोट उभर गई थी. चेन्नई में उसका स्कैन कराया गया, हालांकि हमें लगता है कि यह इतना गंभीर नहीं है, लेकिन वह भारत में शुरूआती कुछ वनडे मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. वह टीम के साथ बने रहेंगे और हम उनकी चोट का आकलन करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement