Advertisement

हॉग के AUS टीम में पक्षपात वाले आरोप पर वॉर्नर ने दिया जवाब

डेविड वॉर्नर ने रॉडनी हॉग के कप्तान स्टीव स्मिथ पर लगाए गए टीम में खिलाड़ियों के चयन में पक्षपात के आरोपों को खारिज किया.

डेविड वॉर्नर डेविड वॉर्नर
विश्व मोहन मिश्र
  • बेंगलुरु,
  • 27 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने बेंगलुरु में होने वाले चौथे वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व कंगारू तेज गेंदबाज रॉडनी हॉग के उन आरोपों को खारिज किया जिसमें उन्होंने कहा है कि कप्तान स्टीव स्मिथ टीम में खिलाड़ियों के चयन में पक्षपात कर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खराब प्रदर्शन से निराश रॉडनी हॉग ने कप्तान स्मिथ, चयन समिति और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की काफी आलोचना की है. लेकिन वॉर्नर हॉग के विचारों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. वॉर्नर ने कहा, ‘‘हर किसी की अपनी राय होगी और वे अपनी राय देने का अधिकार रखते हैं. मैं नहीं जानता कि इस तरह की बातें कहां से उठ रही हैं.

Advertisement

वॉर्नर ने कहा, ‘‘टीम का चयन चयनकर्ताओं के हाथ में है और अगर आपको चुन लिया गया है तो आपको मैदान पर जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. हमेशा से ऐसा ही रहा है.’’ वार्नर ने कहा, ‘‘ खिलाड़ियों के हाथ में कुछ भी नहीं है कि वे चुने जाते हैं या नहीं चुने जाते. वे सिर्फ एक ही चीज कर सकते हैं कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें. ’’

गौरतलब है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रॉडनी हॉग ने स्टीव स्मिथ पर ये आरोप लगाए कि वे अपनी पसंद से टीम में खिलाड़ियों को चुन रहे हैं साथ ही कहा था कि स्मिथ को चयनकर्ता नहीं होना चाहिए. आप टीम में दोस्तों को नहीं चुन सकते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement