Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में वर्ल्ड इलेवन की कप्तानी कर सकते हैं अमला और डु प्लेसिस

वर्ल्ड इलेवन की कप्तानी हाशिम आमला और फाफ डु प्लेसी में से कोई एक कर सकते हैं.

हाशिम आमला और फाफ डु प्लेसिस हाशिम आमला और फाफ डु प्लेसिस
विश्व मोहन मिश्र
  • लाहौर,
  • 22 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

पाकिस्तान के लाहौर में सितंबर महीने में वर्ल्ड इलेवन और पाकिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज होने वाली है. खबरों के मुताबिक इस सीरीज में वर्ल्ड इलेवन की कप्तानी हाशिम अमला और फाफ डु प्लेसी में से कोई एक कर सकते हैं. पाकिस्तानी अखबार में छपी खबर के मुताबिक अमला और डु प्लेसी में से कोई एक वर्ल्ड इलेवन टीम की कप्तानी कर सकता है.

Advertisement

पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने जानकारी दी कि 7 देशों के 15 खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे पर आने को तैयार हो गए हैं. सेठी के मुताबिक अगले 72 घंटों में वर्ल्ड इलेवन के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हो सकती है.

नजम सेठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और जिंबाब्वे के खिलाड़ी पाकिस्तान में वर्ल्ड इलेवन की टीम से खेलने को तैयार हैं. सिर्फ भारत ने अपने खिलाड़ियों को इसमें खेलने की इजाजत नहीं दी है. खबरे हैं कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड भी पाकिस्तान जा सकते हैं.

आपको बता दें कि वर्ल्ड इलेवन की टीम लाहौर जाने से पहले दुबई में 7 दिनों के प्रैक्टिस कैंप में हिस्सा लेगी. ये टी 20 सीरीज 10 सितंबर से शुरू होगी. आईसीसी की टीम 26-27 अगस्त को लाहौर का दौरा कर सकती है.

Advertisement

पाकिस्तान में पिछले 9 सालों से कोई बड़ी टीम सीरीज नहीं खेली है. ऐसे में वर्ल्ड इलेवन का पाकिस्तान दौरे पर जाना बड़ी खबर है. इसके अलावा श्रीलंका के यूएई दौरे के दौरान एक टी 20 मैच लाहौर में खेला जा सकता है. इसके बाद नवंबर में वेस्टइंडीज भी पाकिस्तान दौरे पर आ सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement