Advertisement

पंड्या ने किया ऐसा, टेस्ट में कोई भारतीय नहीं कर पाया वैसा, बना लिए ये बड़े रिकॉर्ड

उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 27 साल पहले 1990 में एक ओवर में 24 रन ठोंके थे.

हार्दिक पंड्या और उमेश यादव हार्दिक पंड्या और उमेश यादव
विश्व मोहन मिश्र
  • कैंडी,
  • 13 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

महज तीसरा टेस्ट खेल रहे हार्दिक पंड्या ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने पल्लेकेल टेस्ट के दूसरे दिन आतिशी शतकीय पारी (96 गेंदों में 108 रन, 7 छक्के, 8 चौके) के दौरान एक ओवर में 26 रन ठोक डाले, जो टेस्ट मैच में भारत की और से रिकॉर्ड है. उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 27 साल पहले 1990 में एक ओवर में 24 रन ठोंके थे.

Advertisement

टेस्ट में भारत की ओर से एक ओवर में सर्वाधिक रन

 -26 हार्दिक पंड्या (4, 4, 6, 6, 6, 0) श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर मिलिंदा पुष्पकुमारा के ओवर में

 -24 कपिल देव (0, 0, 6, 6, 6, 6) इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर एडी हेमिंग्स के ओवर में

इसके साथ ही पंड्या ने टेस्ट के एक ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है. कपिल देव एक ओवर में लगातार 4 छक्के लगाने का रिकॉर्ड रखते हैं.

टेस्ट के एक ओवर में सर्वाधिक छक्के का भारतीय रिकॉर्ड

 4 छक्के, कपिल देव, 1990, इंग्लैंड के एडी हेमिंग्स को

 3 छक्के, एमएस धोनी, 2006, वेस्टइंडीज के डी मोहम्मद को

 3 छक्के, हार्दिक पंड्या, 2017, श्रीलंका के मिलिंदा पुष्पकुमारा को

-तीन महीने में तीसरी बार पंड्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन लगातार गेंदों पर छक्के लगाए. (दो बार तो चैंपियंस ट्रॉफी-2017 में पाकिस्तान के खिलाफ)

Advertisement

- इसके साथ ही पंड्या ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया. इससे पहले उन्होंने बड़ौदा के लिए दिल्ली में रेलवे कि खिलाफ 2015 में 90 रनों की पारी खेली थी

-इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से इस साल अबतक सर्वाधिक छक्के पंड्या के नाम

26 हार्दिक पंड्या

19 विराट कोहली

14 रवींद्र जडेजा

13 एमएस धोनी

10 युवराज सिंह

इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल अबतक सर्वाधिक छक्के

 33/848 गेंदों में इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड)

 32/552 गेंदों में ई. लेविस (इंडीज)

 27/1051गेंदों में बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

 26/350 गेंदों में हार्दिक पंड्या (भारत)

 25/678 गेंदों में पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)

पल्लेकेल टेस्ट : शतकीय पारी के दौरान पंड्या

 पहले 50 रन - 61 गेंदों में , 4X4, 1X6

 अगले 50 रन - 25 गेंदों में , 3X4, 6X6

पंड्या उन बल्लेबाजों में शामिल हो गए, जिन्होंने फर्स्ट क्लास का पहला शतक टेस्ट क्रिकेट में जमाया-

 विजय मांजरेकर

 कपिल देव

 अजय रात्रा

 हरभजन सिंह

 हार्दिक पंड्या

-हार्दिक पंड्या एक सेशन के अंदर वो भी लंच से पहले 100 रन (1* से 108* रन) पूरे करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

FACTS ये भी-

-नंबर-8 पर बल्लेबाजी करते हुए पंड्या ने भारत की ओर से संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक जमाया

Advertisement

-विदेशी धरती पर टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक छक्के (7) लगाने का रिकॉर्ड अब पंड्या के नाम

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement