Advertisement

श्रीलंका पर शानदार जीत से कोहली गदगद, पंड्या को बताया गुडलक

विराट कोहली ने कहा, यह हमारे लिए अच्छी जीत है. सबसे बड़ी सकारात्मक बात रही हार्दिक पंड्या को टीम में शामिल किया जाना.

विराट कोहली विराट कोहली
केशवानंद धर दुबे/विजय रावत
  • कैंडी (श्रीलंका),
  • 14 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

रवि शास्त्री के कोच बनते ही टीम इंडिया ने व्हाइटवॉश के साथ शुरुआत की है. वैसे टीम इंडिया बिना कोच के भी इस व्हाइटवॉश को अंजाम दे सकती थी. टीम इंडिया ने तीनों मैचों में टॉस जीता और रनों का अंबार लगाया. दो बार 600 से ज्यादा का स्कोर बनाया तो एक बार 500 के करीब पहुंचे. जिसके कारण गेंदबाजों को विपक्षी बल्लेबाजों को टेस्ट करने के लिए खूब मौका मिला. भारतीय गेंदबाज अनुशासन में नजर आए और उसके विपरीत श्रीलंकाई बल्लेबाजों में कोई अनुशासन नहीं दिखा.

Advertisement

सीरीज में इक्का-दुक्का सेशन को छोड़ दिया जाए तो ट्रैफिक एक ही तरफ नजर आया. दो टेस्ट चार दिन के भीतर ही खत्म हो गए और पूरी तरह से हतोत्साहित नजर आ रही श्रीलंका टीम तीसरे टेस्ट में तीसरे दिन ही ऑलआउट हो गई और एक पारी 171 रनों से मैच हार गई. शिखर धवन ने दो शतक लगाए, चेतेश्वर पुजारा ने भी दो शतक लगाए. राहुल ने टोकरी भर के अर्धशतक लगाए. कोहली, पंड्या और रहाणे ने एक-एक शतक लगाए. यहां तक कि अश्विन, साहा और जडेजा ने भी रनों का अंबार लगाया. गौर करें कि यह टीम इंडिया के लिए नेट प्रैक्टिस तो नहीं थी.

गेंद और बल्ले से हिट हैं पंड्या

पल्लेकेले टेस्ट में जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने टीम की तारीफ के साथ हार्दिक पंड्या को खूब सराहा. उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए अच्छी जीत है. हम संपूर्ण प्रदर्शन से बहुत खुश हैं. बेहतरीन जीत हासिल करके बहुत अच्छा लगता है, हमारे लिए अच्छा दिन रहा. नियमित खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सबसे बड़ी सकारात्मक बात रही हार्दिक पंड्या को टीम में शामिल किया जाना. जिस तरह से उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में खुद को ढाला वह बेहतरीन रहा. जिस तरह का विश्वास उन्होंने गेंद से और बैट से परिपक्वता दिखाई यह हमें वास्तव में बहुत बढ़ावा और संतुलन देता है.”

Advertisement

एक साथ खेल कर खुश है यह युवा टीम

विराट कोहली ने कहा हम युवा टीम है, हम हर टेस्ट मैच एक जैसे उत्साह के साथ खेलकर खुश हैं. यही एक तरीका है जिसके तहत आप सामने वाली टीम पर इकट्ठा हमला बोल सकते हो. हम पहले से ही तैयार रहना पसंद करते हैं बजाय प्रतिक्रिया देने के. हम एक उम्र के हैं इसलिए हमारे पास मौका है कि हम पांच-छह साल एक साथ देश के लिए खेलें.

श्रीलंकाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया का किया था सफाया

श्रीलंका टीम के बारे में बातचीत करते हुए कोहली ने कोहली ने कहा, “सभी बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, इसलिए वे अपने देश के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया था कभी कभार टीम लय में होती है तो कभी कभार नहीं. यह विश्वास बनाए रखने के ऊपर है और कुछ परिणामों के कारण प्रेरणा नहीं खोनी चाहिए. यही हम एक टीम के तौर पर मानते हैं.”

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement