Advertisement

विदेश में लगातार 2 बार फॉलोऑन देकर भारत ने बना डाले ये बड़े रिकॉर्ड

28.4 ओवरों में 135 पर आउट होने के साथ ही श्रीलंका ने अपने घरेलू मैदान पर सबसे कम ओवर खेलकर ऑलआउट होने का रिकॉर्ड बना डाला है. सबसे कम ओवरों में ऑलआउट करने का कारनामा टीम इंडिया ने किया है.

टीम इंडिया टीम इंडिया
केशवानंद धर दुबे/विजय रावत
  • (कैंडी) श्रीलंका,
  • 13 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

पल्लेकेले टेस्ट में टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले तो हार्दिक पंड्या ने 86 गेंदों में शतक जमाते हुए कोहराम मचा दिया और बाद में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 135 रनों पर ऑलआउट कर दिया और पहली पारी के आधार पर 352 रनों की बढ़त ले ली. टीम इंडिया के पहली पारी में 487 रनों के जवाब में श्रीलंका को फॉलोआन बचाने के लिए 288 रन बनाने थे लेकिन श्रीलंका की टीम पहली पारी में 135 रनों पर ही ऑलआउट हो गई इस तरह से विराट कोहली ने श्रीलंका टीम को फॉलोआन खेलने का आमंत्रण दे डाला.

Advertisement

आइए एक नजर डालते है टीम इंडिया ने कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

श्रीलंका को सबसे कम ओवर में समेटने का कारनामा

28.4 ओवरों में 135 पर आउट होने के साथ ही श्रीलंका ने अपने घरेलू मैदान पर सबसे कम ओवर खेलकर ऑलआउट होने का रिकॉर्ड बना डाला है. इसके पहले श्रीलंका साल 1994 में पल्लेकेले टेस्ट में ही पाकिस्तान के खिलाफ 34.2 ओवरों में ऑलआउट हुई थी. वहीं साल 2016 में इसी मैदान पर ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37.4 ओवरों में ऑलआउट हो गई थी. खास बात यह है कि श्रीलंका को सबसे कम ओवरों में ऑलआउट करने का कारनामा टीम इंडिया ने किया है.

विदेशी सरजमीं पर लगातार दो टेस्ट मैचों में दिया फॉलोआन

इस सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरी बार ऑलोआन खिलाया है. इसके पहले कोलंबो टेस्ट में भी टीम इंडिया ने श्रीलंका को फॉलोआन खिलाया था. इस तरह से किसी टीम को विदेशी सरजमीं पर लगातार दो टेस्ट मैचों में फॉलोआन खिलाने वाले विराट कोहली पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.

Advertisement

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने पहले श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में फॉलोऑन दिया और फिर तीसरे टेस्ट मैच में भी श्रीलंका को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया. इस तरह कोहली ने एक ऐसा बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो आज से पहले कोई भी भारतीय कप्तान नहीं बना सका था. भारत का कोई भी कप्तान विदेशी धर्ती पर विरोधी टीम को लगातार 2 बार फॉलोऑन खेलने पर मजबूर नहीं कर सका था. लेकिन अब कोहली ने इस बड़ा कारनामे को अंजाम देकर इतिहास के सुनहरे पन्नों पर अपना नाम दर्ज करा लिया है.

एक टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया द्वारा दिए गए लगातार 2 फॉलोऑन

भारत बनाम न्यूजीलैंड, साल 1955

भारत बनाम इंग्लैंड, साल 1993

भारत बनाम श्रीलंका, साल 1994

भारत बनाम श्रीलंका, साल 2017*

इसमें से भारत ने 1955, 1993 और 1994 में फॉलोऑन देने का कारनामा अपनी धरती पर किया था.

तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने क्लीन स्वीप की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं. मैच के दूसरे दिन भारत ने मैच में अपना शिकंजा कस दिया और टीम इंडिया क्लीन स्वीप से सिर्फ 9 विकेट दूर है. भारतीय टीम सीरीज में लगातार दूसरी बार एक पारी से जीतती हुई नजर आ रही है. भारत के पहली पारी के आधार पर श्रीलंका अभी भी 333 रन पीछे है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement