Advertisement

श्रीलंका पर जीत के बाद कोहली ने बताया रोहित के साथ बेहतरीन साझेदारी का राज

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले कुछ सालों में कई मैच विनिंग साझेदारी निभाई है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली रोहित शर्मा और विराट कोहली
विश्व मोहन मिश्र
  • कोलंबो (श्रीलंका),
  • 01 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

मौजूदा समय में विराट कोहली और रोहित शर्मा को वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है और सौभाग्य से टीम इंडिया के लिए ये दोनों ही बल्लेबाज अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले कुछ सालों में कई मैच विनिंग साझेदारी निभाई है.

श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को कोलंबो में खेले गए चौथे वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली (131) और उपकप्तान रोहित शर्मा (104) ने एक बार फिर अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए टीम का स्कोर 375 तक पहुंचने में बड़ी भूमिका निभाई. कोहली ने 96 गेंद में 131 रन की पारी खेलकर अपना 29वां शतक पूरा किया. उन्होंने रोहित (108) के साथ दूसरे विकेट के लिए 219 रन जोड़े. मैच के बाद वे एक दूसरे को अच्छी तरह से बधाई देते हैं और धन्यवाद देते हैं.

Advertisement

श्रीलंका पर टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान कोहली ने बताया कि उन्होंने और रोहित शर्मा ने फैसला किया था कि 16वें ओवर के बाद वे 2 रन नहीं लेंगे. कोहली ने कहा कि जब हम वहां बल्लेबाजी कर रहे थे बहुत ही गर्मी थी. इसलिए हमने 16वें ओवर के बाद 2 रन नहीं लेने का फैसला किया.

कोहली ने बताया कि वास्तव में इससे काफी मदद मिली. हम केवल गेंद को देख रहे थे उस समय हमारे पास जितनी ताकत बची थी हम वही कर सकते थे. इसलिए सबसे अच्छी बात ये रही कि हम केवल गेंद को देख रहे थे यहां तक कि स्कोरबोर्ड को भी नहीं देख रहे थे. हम हमेशा साथ में बल्लेबाजी पसंद करते हैं और रोहित के साथ बल्लेबाजी करके काफी अच्छा लगता है. हम पहले भी बड़ी साझेदारी कर चुके हैं और आज की साझेदारी खास थी.

Advertisement

आपको बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 168 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम की इस जीत के हीरो कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा रहे. श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृखंला में भारतीय टीम अब 4-0 से आगे हो गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement