Advertisement

मिताली की फोटो पर यूजर ने कहा- पसीना निकल रहा है, मिला करारा जवाब

मिताली ने ट्विटर पर बेवजह ट्रोल करने वाले एक फैंस को करारा जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी.

मिताली राज साथी खिलाड़ियों के साथ समारोह में मिताली राज साथी खिलाड़ियों के साथ समारोह में
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे बकवास बात को चुपचाप सहन नहीं करती हैं . इस बार मिताली ने ट्विटर पर बेवजह ट्रोल करने वाले एक फैंस को करारा जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी.भारतीय महिला क्रिकेट टीम जब से विश्व कप उपविजेता बनी है तब से मिताली और उनकी टीम लगातार सुर्खियों में बनी हुई है.

Advertisement

मिताली राज ने रविवार 20 अगस्त को एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वे बेंगलुरू क्रिकेट अकादमी के शुभारंभ के दौरान खड़ी हुई हैं. तस्वीर शेयर करते हुए मिताली राज ने लिखा, ‘कितना अहम दिन था आज, कुछ स्पेशल महिलाओं के साथ खड़े हुए.’

ऐसे में एक ट्विटर यूजर ने टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज की तस्वीर का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया था. ट्विटर यूजर आशिम दास चौधरी ने लिखा, ‘माफ करना श्रीमती कप्तान, आप अजीब लग रही हैं. पसीना निकल रहा है.’

वहीं आशिम को मिताली राज ने करारा जवाब देते हुए लिखा, ‘मैं जहां हूं. क्योंकि इसके लिए मैंने मैदान पर बहुत पसीना बहाया है. इसमें शर्मिंदा होने का मुझे कोई कारण नहीं दिखाई देता.

दूसरी तरफ कई यूजर्स ने मिताली राज के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं और मिताली को ट्रोल करने वाले शख्स को आड़े हाथ लेते हुए जम कर ट्रोल किया.

Advertisement

मिताली राज महिला विश्व कप के दौरान भी एक जर्नलिस्ट के सवाल का करारा जवाब देकर सुर्खियों में आई थीं. उस जर्नलिस्ट ने यह पूछा था कि मिताली का पसंदीदा पुरुष क्रिकेटर कौन हैं. गौरतलब है कि मिताली ने विश्वकप 2017 में शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को उपविजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. मिताली ने वनडे क्रिकेट के 187 मैच में 51.58 की औसत से 6190 रन बनाए थे. इसमें उन्होंने छह शतक और 49 अर्धशतक लगाए हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement