Advertisement

इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा- 40 की उम्र तक खेल सकता हूं क्रिकेट

एंडरसन ने कहा कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि वह 40 साल या उससे ज्यादा उम्र तक न खेलें. उन्होंने आस्ट्रेलिया में 2021-22 में होने वाली एशेज सीरीज खेलने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया है.

जेम्स एंडरसन जेम्स एंडरसन
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का मानना है कि वह अभी कुछ और साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं. इसी साल होने वाली एशेज सीरीज के बाद उन्होंने संन्यास लेने की बात को सिरे से नकार दिया है. उनका कहना है कि वह 40 साल की उम्र तक क्रिकेट खेल सकते हैं.

35 साल के एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा छूने से सिर्फ तीन विकेट की दूरी पर हैं. अगर वह ऐसा कर लेते हैं इस मुकाम को हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे तेज गेंदबाज बन जाएंगे.

Advertisement

एंडरसन से पहले ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्ग्राथ (563) और वेस्टइंडीज के कार्टनी वॉल्श (519) ने यह किया है. 500 विकेट लेने में अगर एंडरसन को सफलता मिल जाती है तो वह ऐसा करने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज होंगे.

एंडरसन ने कहा कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि वह 40 साल या उससे ज्यादा उम्र तक न खेलें. उन्होंने आस्ट्रेलिया में 2021-22 में होने वाली एशेज सीरीज खेलने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया है. उस समय वह 39 साल के हो जाएंगे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट पर एंडरसन ने कहा है, "मैं इस संभावना को नकार नहीं सकता. मेरे पास जैसा शरीर है उसे पाकर मैं काफी खुश हूं."

एंडरसन ने कहा, "एक तेज गेंदबाज के तौर पर मेरे शरीर पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता है. ये बाकी के तेज गेंदबाजों की अपेक्षा कम होता है. बस मुझे अपने आप का ख्याल रखना है. अगर मैं फिट रहा और अपनी स्पीड को बनाए रख पाया तो मैं आगे खेलना जारी रखूंगा."

Advertisement

उन्होंने कहा, "मैं यहां ग्लैन चैपल के साथ खेला हूं जब वह 40-41 साल के थे. वह उस समय शानदार खेल रहे थे. मैं सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलता हूं वनडे नहीं इसलिए मैं अपने करियर को बढ़ा सकता हूं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement