Advertisement

अब इंटरनेशनल मैचों में गेंदबाजी कर सकते हैं ब्रेथवेट, ICC ने दी हरी झंडी

आईसीसी ने कहा कि ब्रेथवेट की कोहनी का मुड़ाव आईसीसी के नियम के अंतर्गत 15 डिग्री के अंदर ही पाया गया.

क्रेग ब्रेथवेट क्रेग ब्रेथवेट
विश्व मोहन मिश्र
  • दुबई ,
  • 20 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर क्रेग ब्रेथवेट के गेंदबाजी एक्शन को हरी झंडी दी, जिनके एक्शन को पिछले महीने रिपोर्ट किया गया था.

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर क्रेग ब्रेथवेट का गेंदबाजी एक्शन वैध पाया गया है और यह खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रख सकता है.''

ब्रेथवेट के गेंदबाजी एक्शन की जांच 31 अगस्त को इंग्लैंड में लोगबोरो परीक्षण केंद्र में की गई. आईसीसी ने कहा कि ब्रेथवेट की कोहनी का मुड़ाव आईसीसी के नियम के अंतर्गत 15 डिग्री के अंदर ही पाया गया.

Advertisement

पिछले महीने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान उनकी गेंदबाजी एक्शन को रिपोर्ट किया गया था. इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने 40 टेस्ट खेलकर अभी तक 12 विकेट झटके हैं. उन्हें 10 वनडे में अभी तक केवल एक ही विकेट मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement