Advertisement

वर्ल्ड चैंपियंस कप्तान धोनी अब दुबई में शुरू करेंगे अपनी क्रिकेट अकादमी

धोनी ने दुबई पैसेफिक स्पोर्ट्स क्लब में अपनी क्रिकेट अकादमी खोलने का फैसला ले लिया है.

महेंद्र सिंह धोनी महेंद्र सिंह धोनी
विजय रावत/विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

टीम इंडिया के सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखाने वाले हैं. खबर है कि धोनी दुबई में अपनी क्रिकेट अकादमी शुरू करने वाले हैं. गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक, धोनी ने दुबई पैसेफिक स्पोर्ट्स क्लब में अपनी क्रिकेट अकादमी खोलने का फैसला ले लिया है.

धोनी ये क्रिकेट अकादमी क्लब के साथ साझेदारी में शुरू कर रहे हैं. इस मौके पर धोनी ने कहा, ‘खेल अब सिर्फ खेल नहीं रहा बल्कि वो एक बड़ा बिजनेस प्लेटफॉर्म बन चुका है. मैं पीएससी क्लब के साथ साझेदारी से बेहद खुश हूं.'

Advertisement

धोनी के साथ साझेदारी के साथ ही पैसेफिक वेंचर्स ने अपनी क्रिकेट अकादमी का नाम एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी रखने का फैसला किया है. पैसेफिक स्पोर्ट्स क्लब ने इस मौके पर कहा, ‘हम धोनी के साथ जुड़ने से बेहद उत्साहित हैं.'

एम एस धोनी क्रिकेट अकादमी सिर्फ यूएई ही नहीं बल्कि सभी गल्फ देशों में खुलेगी. साथ ही ये यूके और साउथ अफ्रीका में खोली जाएगी. धोनी हमारी क्रिकेट अकादमी के ब्रांड एंबेसडर होंगे और सभी अकादमी में शिरकत करते रहेंगे.

अभी हाल ही में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने भी दुबई में क्रिकेट अकादमी खोलने का फैसला लिया है. अश्विन की जेन-नेक्सट क्रिकेट किंग्स अकादमी चेन्नई में पहले से है और अब अश्विन दुबई में भी ये अकादमी शुरू करने वाले हैं.

इस अकादमी का कोचिंग प्रोग्राम खुद अश्विन ने तैयार किया है. वैसे टीम इंडिया के कई सितारों की क्रिकेट अकादमी चलती हैं. वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह की भी अपनी क्रिकेट अकादमी हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement