Advertisement

ईडन गार्डन्स पर गांगुली बोले- बारिश के बावजूद खेलने लायक होंगे हालात

सौरव गांगुली ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम का दौरा किया और इसकी स्थिति पर संतुष्टि जताई. जहां गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा.

सौरव गांगुली (फाइल फोटो)  सौरव गांगुली (फाइल फोटो)
विश्व मोहन मिश्र
  • कोलकाता,
  • 20 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

कोलकाता में पिछले दो दिन से हो रही लगातार बारिश के बाद बुधवार को धूप निकली, जिसके बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम का दौरा किया और इसकी स्थिति पर संतुष्टि जताई. जहां गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा.

बारिश के कारण पिछले 48 घंटों से स्टेडियम की पिच को ढक कर रखा गया था. बुधवार को इस पर से कुछ देर के लिए कवर हटाया गया. कवर हटने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री , गेंदबाजी कोच भरत अरुण और हार्दिक पंड्या ने पिच का जायजा लिया.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस पिच पर जितनी भी घास है, उतनी शायद हाल में उन्होंने भारत की किसी पिच पर नहीं देखी. गांगुली ने स्थानीय क्यूरेटर सुजान मुखर्जी के साथ पिच का जायजा लेने के बाद एक बयान में कहा, "मैं विकेट से संतुष्ट हूं. अगर बारिश होती भी है, तो कोई परेशानी नहीं होगी."

सीएबी के सूत्रों के अनुसार, विकेट पर उसी प्रकार का खेल देखने को मिलेगा, जिस प्रकार का आईपीएल के दौरान देखने को मिलता है या जैसा इंग्लैंड के खिलाफ इस साल जनवरी में भारतीय टीम ने खेला था. बुधवार सुबह भी हल्की बूंदा-बांदी हुई, लेकिन दोपहर में धूप निकल आई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement