Advertisement

श्रीलंका को पीटने के बाद विराट ब्रिगेड की नजरें कंगारुओं को हराने पर

पिछले कुछ साल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के मैदान पर काफी कड़ी और रोमांचक टक्कर देखने को मिली है.

टीम इंडिया टीम इंडिया
विश्व मोहन मिश्र
  • चेन्नई,
  • 16 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया श्रीलंका का उसी की धरती पर सफाया करने के बाद रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच मुकाबले में अपनी जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी. पिछले कुछ साल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के मैदान पर काफी कड़ी और रोमांचक टक्कर देखने को मिली है.

Advertisement

खिलाड़ियों का जुनून और तेवर पिछली बार साल की शुरुआत में टेस्ट सीरीज में देखने को मिले थे, जिसमें भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया को अगर साउथ अफ्रीका को पछाड़ कर नंबर बनना है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया को 4-1 या 5-0 से सीरीज हरानी होगी. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया जिस जबरदस्त फॉर्म में है, उसे देखने हुए उनके लिए ये कोई मुश्किल काम नहीं है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम में उसके शीर्ष दो तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड नहीं हैं, लेकिन स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल की मौजूदगी टीम को काफी आक्रामक बनाती है. उनके लिए वैसे भी भारत दूसरे घर की तरह है. दोनों टीमों ने मैच से पहले अभ्यास किया और अब उनका फोकस प्लेइंग इलेवन पर होगा.

बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल फुटबाल खेलते हुए टखने में चोट लगा बैठे. अब देखना यह होगा कि वह दोपहर के अभ्यास सत्र में भाग लेते हैं या नहीं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को हालांकि बखूबी इल्म होगा कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल उनके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं.

Advertisement

यही वजह है कि उन्होंने के.के जियास और स्थानीय खिलाड़ी मुरूगन अश्विन को स्पिन गेंदबाजी खेलने के अभ्यास के लिए बुलाया था. दोनों टीमें यहां तीन दशक बाद वनडे मैच खेल रही हैं. चेन्नई के मैदान पर आखिरी बार वनडे में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर वनडे मैच में 1987 रिलायंस वर्ल्ड कप में हुई थी. जिसमें ऑस्ट्रेलिया एक रन से जीता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement