Advertisement

स्मिथ बोले, वनडे सीरीज में टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देने का रखते हैं दम

स्मिथ का मानना है कि उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जिससे वे सीरीज में वापसी करने का दम रखते हैं.

स्टीव स्मिथ स्टीव स्मिथ
विश्व मोहन मिश्र
  • कोलकाता,
  • 20 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कोलकाता वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि उनकी टीम में एक से बढ़ कर एक टैलेंटेड खिलाड़ी मौजूद हैं जिससे कि वह वनडे सीरीज के आने वाले मैचों में टीम इंडिया को कठिन चुनौती पेश कर सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें रविवार को चेन्नई में पहले वनडे मैच में 26 रन से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन स्मिथ का मानना है कि उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जिससे वें सीरीज में वापसी करने का दम रखते हैं.

Advertisement

स्मिथ ने कहा, ‘‘बेशक उस दिन हमारे लिए मैच टी20 की तरह था, खास तौर पर तब जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे. मुझे लगता है कि अगर 50 ओवर का खेल होता तो हमारे खिलाड़ियों को लय में आने और सही तरीके से खेलने का मौका मिलता.’’

स्मिथ ने कहा, ‘‘ हमें अब भी अपने खिलाड़ियों पर यकीन है. मुझे लगता है कि उनके अंदर काफी टैलेंट है और हमारे पास ऐसी टीम है, जो यहां अगले कुछ मैचों में भारतीय टीम को चुनौती दे सकते हैं. स्मिथ ने कहा, ‘‘ मैं अपनी कप्तानी को लेकर बुरी स्थिति में नहीं हूं. बेशक नतीजे उस तरह के नहीं रहे जैसे हम चाहते थे और हम इसमें सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं.’’

स्मिथ ने हार्दिक पंड्या और महेंद्र सिंह धोनी की भी तारीफ करते हुए कहाधोनी और पंड्या ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने काफी अच्छी साझेदारी की जिसे हम नहीं तोड़ पाए. मैंने कुल्टर नाइल की गेंदबाजी में वापसी कराई जिससे कि विकेट मिल सके और (जेम्स) फॉल्कनर को अंत के लिए बचाया. लेकिन हमें सफलता नहीं मिली.’’

Advertisement

स्मिथ ने फिनिशर की भूमिका शानदार तरीके से निभाने के लिए धोनी की जमकर तारीफ की. ईडन गार्डन्स को पिछले दो दिन से बारिश के कारण कवर से ढका गया है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर अभ्यास नहीं कर पाई.

स्मिथ ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर इस पर विचार करने की जरूरत है. हमें कल पूरे 50 ओवर खेलने की उम्मीद है और अगर यहां से चीजों में बदलाव आया तो हमें सामंजस्य बैठाना होगा और देखना होगा कि क्या करने की जरूरत है.’’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement