Advertisement

टीम इंडिया पर जीत के बाद भी खुश नहीं है कंगारू कोच, बताई ये वजह

ऑस्ट्रेलियाई की जीत से टीम के हेड कोच डेविड साकेर भले ही राहत महसूस कर रहे हों लेकिन वह बेंगलुरु में टीम के प्रदर्शन से इतने खुश नहीं थे.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम
विश्व मोहन मिश्र
  • बेंगलुरु,
  • 29 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत पर 21 रन की जीत से विदेशी सरजमीं पर लगातार हार के सिलसिले को तोड़ने से ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच डेविड साकेर भले ही राहत महसूस कर रहे हों लेकिन वह बेंगलुरु वनडे में टीम के प्रदर्शन से इतने खुश नहीं थे.

ऑस्ट्रेलिया ने गुरूवार को चौथे वनडे में टीम इंडिया को शिकस्त दी, जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह हमारे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक नहीं था. मुझे लगता है कि हमने 43वें ओवर तक अच्छी बल्लेबाजी की. हम उतना अच्छा नहीं कर सके जितना हमने सोचा था.’’

Advertisement

डेविड साकेर ने कहा, ‘‘हमने शुरू में अच्छी गेंदबाजी नहीं की. लेकिन हम अंत में जीतने में सफल रहे, जो राहत की बात है. लड़के भी सचमुच काफी खुश हैं कि उन्होंने अच्छा खेल दिखाया. ’’ डेविड वॉर्नर की 100वें मैच में 124 रन की शानदार पारी और कुछ अच्छी डेंथ गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने चौथे वनडे में 21 रन से मात दी और विदेशी सरजमीं पर 11 मैचों की हार का सिलसिला तोड़ा .

साकेर ने कहा कि मैच उनके हाथों से निकल रहा था लेकिन अहम मौकों पर विकेट चटकाने से भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी. उन्होंने कहा, ‘‘हमने काफी अच्छे समय पर विकेट झटके जो बहुत अहम था. कभी-कभार मैच हमारे हाथों से निकल रहा था. लेकिन हमने विकेट झटककर फिर से भारतीय टीम पर दबाव बना दिया. मुझे लगता है कि हमारे अंतिम के 10 ओवर काफी अच्छे रहे.’’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement