Advertisement

कंगारुओं को पीटने के लिए तैयार है भारत, विराट संग पंड्या ने शेयर की फोटो

हार्दिक पंड्या ने ट्विटर पर कप्तान विराट कोहली के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. पंड्या ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा- 'ऑफ टू चेन्नई' यानी हम चेन्नई के लिए रवाना हो चुके हैं.

हार्दिक पंड्या और विराट कोहली हार्दिक पंड्या और विराट कोहली
विश्व मोहन मिश्र/केशवानंद धर दुबे
  • चेन्नई,
  • 14 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

श्रीलंका को उसके ही घर में 5-0 से पीटने के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया को भी धूल चटाने के लिए तैयार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर से पांच मैचों की वनडे सीरीज होनी है. पहला वनडे मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले वनडे मैच के लिए टीम इंडिया चेन्नई पहुंचने से पहले बहुत उत्साहित दिखाई दे रही है.

Advertisement

भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने ट्विटर पर कप्तान विराट कोहली के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. पंड्या ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा- 'ऑफ टू चेन्नई' यानी हम चेन्नई के लिए रवाना हो चुके हैं. पंड्या ने आगे लिखा- 'सीरीज के लिए हम बहुत एक्साइटेड हैं और कप्तान खुद भी बहुत एक्साइटेड हैं.'

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 330 रन बनाए थे. जिसमें एक अर्धशतक और 2 शतक शामिल थे. इस दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 30 शतक पूरे करके पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी की थी. विराट अपनी इसी फॉर्म को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बरकरार रखना चाहेंगे.

वहीं अगर हार्दिक पंड्या की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 4 वनडे मैचों में 4 विकेट लेने के साथ सिर्फ 19 रन बनाए थे. ऐसे में पंड्या पिछली सीरीज को भूल कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पांच मैचों की वनडे सीरीज होनी है. उसके बाद 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक 3 टी20 मैच खेलने हैं. टेस्ट रैंकिंग में दूसरी टीमों से बड़ी बढ़त बनाए रखने वाली टीम इंडिया के लिए अब वनडे में भी खुद को बेस्ट साबित करने का मौका है. उम्मीद है कि विराट ब्रिगेड अपने इस इम्तिहान में भी पास होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement