Advertisement

85 साल से खेल रहे हैं टेस्ट, 33 रहे कप्तान, पर अकेले कोहली कर पाए ये कारनामा

विदेशी धरती पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में सभी टेस्ट जीतने के लिए भारतीय टीम को 85 साल का लंबा इंतजार करने पड़ा.

विराट ब्रिगेड विराट ब्रिगेड
विश्व मोहन मिश्र
  • ,
  • 14 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

टीम इंडिया ने तीसरे ही दिन पल्लेकेल टेस्ट पारी और 171 रनों से जीत कर श्रीलंका का सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया. इसके साथ ही कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका की धरती पर इतिहास रच दिया. उन्होंने टीम इंडिया के विदेश में 3-0 से व्हाइटवॉश का सपना साकार किया है. विदेशी धरती पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में सभी टेस्ट जीतने के लिए भारतीय टीम को 85 साल का लंबा इंतजार करने पड़ा. अबतक किसी भी भारतीय कप्तान ने इतनी बड़ी सफलता हासिल नहीं की थी. 28 साल के विराट कोहली ने अपने 29वें टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए यह उपलब्धि हासिल की.

Advertisement

यहां क्लिक कर पढ़ें मैच रिपोर्ट

विदेशी धरती पर 78वीं सीरीज में बना यह इतिहास

विदेशी धरती पर 78वीं सीरीज में भारत की यह 18वीं सीरीज जीत है. इस दौरान टीम इडिया ने पहली बार 3-0 से व्हाइटवॉश करने में सफलता पाई है. 1932 से भारत के टेस्ट क्रिकेट खेलने का सिलसिला शुरू हुआ था. पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में दौरे के एकमात्र टेस्ट की सीरीज में सीके नायडू ने भारत की कप्तानी संभाली थी और अबतक भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में कुल 33 कप्तान हो चुके हैं. जिनमें से अकेले कोहली ने यह कारनामा कर दिखाया है.

विदेशी सरजमीं पर 2-0 से सीरीज जीत रही थी बेस्ट

विदेशी धरती की बात करें, तो कपिल देव की कप्तानी में भारत को इंग्लैंड में 1986 में 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत मिली थी.

Advertisement

 -1968 में टाइगर पटौदी की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड में 3-1 से जीत दर्ज की थी.

 -2004 में राहुल द्रविड़ के कप्तान रहते भारत ने पाकिस्तान में 2-1 से सीरीज जीती थी.

 - 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने बांग्लादेश ( 2004-05 ), जिम्बाब्वे (2005-06) और फिर बांग्लादेश (2009-10 ) का सूपड़ा साफ किया था.

 - 2015 में विराट कोहली के कप्तान रहते भारत की श्रीलंका में 2-1 से सीरीज जीत शामिल है.

भारत की अपनी सरजमीं पर ज्यादा व्हाइटवॉश नहीं

भारत की अपनी सरजमीं पर भी टेस्ट सीरीज में अधिक व्हाइटवॉश नहीं हैं. भारत ने अबतक 4 ही ऐसी सीरीज खेली हैं, जिनमें उसने सारे मैच जीते हैं.

 -मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुवाई में 1993 में इंग्लैंड को 3-0 से हराना और श्रीलंका पर 1994 में 3-0 से मिली जीत इसमें शामिल है.

 - महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2013 की घरेलू सीरीज में 4-0 से हराया था. पिछले साल कोहली की कप्तानी में न्यूजीलैंड पर 3-0 से जीत दर्ज की.

लगातार सीरीज जीत के वर्ल्ड रिकॉर्ड से एक कदम दूर

भारतीय टीम लगातार सीरीज जीत के विश्व रिकॉर्ड से महज एक जीत पीछे रह गई है. लगातार सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (9) ऑस्ट्रेलियाके नाम है. विराट कोहली की कप्तानी में यह भारतीय रिकॉर्ड और पुख्ता हुआ. इससे पहले भारत ने 2008 और 2010 के दौरान तीन विभिन्न कप्तानों- अनिल कुंबले, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग के नेतृत्व में पांच लगातार सीरीज जीती.

Advertisement

जानिए, टेस्ट क्रिकेट में लगातार सीरीज जीत में कौन आगे

 -ऑस्ट्रेलिया -9 (2005/06-2008)

 -भारत- 8 (2015- 2017)

 -इंग्लैंड -8 (1884-1892)

 -ऑस्ट्रेलिया -7 (1945/46-1951/52)

 -ऑस्ट्रेलिया -7 (1956/57-1961)

 -वेस्टइंडीज-7 (1982/83-1985/86)

 -ऑस्ट्रेलिया- 7 (2001/02-2003/04) थी.

आंकड़ों में भारत की लगातार सीरीज फतह

 1. 2015 श्रीलंका को 2-1 से हराया, 3 मैचों की सीरीज

 2. 2015-16 द. अफ्रीका को 3-0 से हराया, 4 मैचों की सीरीज

 3. 2016 वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया, 4 मैचों की सीरीज

 4. 2016-17 न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया, 3 मैचों की सीरीज

 5. 2016-17 इंग्लैंड को 4-0 से हराया, 5 मैचों की सीरीज

 6. 2016-17 बांग्लादेश को 1-0 से हराया, 1 मैच की सीरीज

 7. 2016-17 ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया, 4 मैचों की सीरीज

 8. 2017 श्रीलंका पर 3-0 से हराया, 3 मैचों की सीरीज

श्रीलंका की धरती पर भारत की यह तीसरी सीरीज जीत है. टीम इंडिया ने श्रीलंका में अबतक 8 सीरीज खेली है, जिनमें भारत ने 3 और श्रीलंका ने इतनी ही सीरीज जीती है. दो सीरीज ड्रॉ रही. इसके साथ ही भारत ने श्रीलंका में लगातार पांचवां टेस्ट जीता. श्रीलंका की धरती पर भारत की सीरीज-

 -1. 1985: विजेता श्रीलंका, 1-0 से (3 टेस्ट की सीरीज))

-2. 1993 : विजेता भारत, 1-0 से (3)

Advertisement

 -3. 1997 : सीरीज ड्रॉ, 0-0 से (2)

 -4. 2001 : विजेता श्रीलंका, 2-1 से (3)

 -5. 2008: विजेता श्रीलंका, 2-1 से (3)

 -6. 2010 : सीरीज ड्रॉ, 1-1 से (3)

 -7. 2015 : विजेता भारत, 2-1 से (3)

 -8. 2017 : विजेता भारत, 3-0 से (3)

-विराट की कप्तानी में भारत की यह 19वीं टेस्ट जीत है-

-एमएस धोनी 60 टेस्ट- 27 टेस्ट जीते

-सौरव गांगुली 49 टेस्ट- 21 जीते

-विराट कोहली 29 टेस्ट- 19 जीते

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement