Advertisement

वीवीएस लक्ष्मण बोले- ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी कमजोर, 4-1 से वनडे सीरीज जीत सकता है भारत

वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में काफी कड़ी और रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन, मेहमान टीम के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के कारण विराट ब्रिगेड 4-1 से सीरीज अपने नाम कर सकती है.

विराट कोहली और एमएस धोनी विराट कोहली और एमएस धोनी
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

टीम इंडिया के संकटमोचक कहे जाने वाले पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में काफी कड़ी और रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन, मेहमान टीम के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के कारण विराट ब्रिगेड 4-1 से सीरीज अपने नाम कर सकती है.

साथ ही लक्ष्मण ने कहा कि स्टार गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में युवा गेंदबाजों के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा. पिछली सर्दियों में भी जब ऑस्ट्रेलिया यहां आया था तो न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश के बाद उनके खिलाफ टेस्ट सीरीज हुई थी, जो काफी कड़ी रही थी.

Advertisement

लक्ष्मण ने कहा कि इस बार लिमिटेड ओवर सीरीज से घरेलू सीजन की शुरुआत हो रही है और यह काफी रोमांचक सीरीज होगी. हालांकि मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर है, जिससे भारत यह सीरीज 4-1 से जीत सकता है.

लक्ष्मण ने कहा, ऐसा नहीं है कि उनके गेंदबाजों के पास काबिलियत नहीं है, लेकिन उनके पास अनुभव की कमी है. जिससे उनका गेंदबाजी आक्रमण कमजोर नजर आता है. नाथन कुल्टर नाइल गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं और उन्हें आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है. ऑस्ट्रेलिया का स्पिन आक्रमण हालांकि कमजोर है.

लक्ष्मण ने कहा, हर टीम बदलाव के दौर से गुजरती है और यह लेग स्पिनर एडम जंपा जैसे खिलाड़ियों के पास अच्छा मौका होगा. लक्ष्मण ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने कमजोर आक्रमण की भरपाई बल्लेबाजी से कर सकती है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के टॉप तीन बल्लेबाज बेहतरीन हैं और वे किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच, जेम्स फाकनर और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत में काफी क्रिकेट खेलने का अनुभव है और वे हालात से अच्छी तरह वाकिफ हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement