Advertisement

वेस्टइंडीज के पास 2019 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने का मौका

वेस्टइंडीज को 2019 वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने के लिए 13 सिंतबर को आयरलैंड के खिलाफ साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में 5-0 या 4-1 से जीत हासिल करनी होगी.

क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स
विश्व मोहन मिश्र
  • लंदन,
  • 13 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

वेस्टइंडीज के पास 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने का मौका है. उसे वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने के लिए 13 सिंतबर को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले इकलौते मैच में जीत के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में 5-0 या 4-1 से जीत हासिल करनी होगी. यह मुश्किल तो है लेकिन एक मौका भी है.

Advertisement

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज 19 से 29 सितंबर के बीच खेली जाएगी. 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश के लिए वही टीम हकदार होगी जो इसी साल सिंतबर के आखिर तक आईसीसी रैंकिंग में मेजबान इंग्लैंड के अलावा टॉप सात टीमों में शामिल होगी.

आईसीसी ने एक बयान जारी कर कहा, वेस्टइंडीज कि रैंकिंग में इस समय 78 अंक हैं और वह आठवें स्थान पर काबिज श्रीलंका से आठ अंक पीछे है. क्वालीफाई करने के लिए उसे श्रीलंका को पीछे करने की जरूरत है.

वेस्टइंडीज को क्वालीफाई करने के लिए आयरलैंड के खिलाफ खेला जाने वाला मैच जीतना होगा और फिर इंग्लैंड के खिलाफ 5-0 या 4-1 से सीरीज जीतनी होगी, जिसमें आखिरी के चार मैच जीतना जरूरी है.

अन्य शब्दों में अगर वेस्टइंडीज इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच को छोड़कर बाकी के चार मैचों में से एक भी मैच हारती है तो उसकी संभावनाएं कमजोर हो जाएंगी और ऐसे में श्रीलंका को सीधे प्रवेश मिल जाएगा. जो टीमें सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी उन्हें विश्व कप में प्रवेश के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement