Advertisement

खराब फॉर्म से जूझ रहे मैथ्यू वेड को मिली सेलेक्टर्स से वॉर्निंग

बांग्लादेश में मैथ्यू वेड खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और यह सिलसिला भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी जारी है, इसलिए उन्हें इंदौर में तीसरे वनडे से बाहर कर दिया गया था.

मैथ्यू वेड मैथ्यू वेड
विश्व मोहन मिश्र
  • नागपुर,
  • 30 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

आलोचनाओं में घिरे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को चयनकर्ताओं ने अपने खेल में सुधार के लिए कहा है. क्योंकि, एशेज की टीम में जगह बनाने के लिए उनकी टक्कर सीधे पीटर हैंड्सकॉम्ब से है. बांग्लादेश में मैथ्यू वेड खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और यह सिलसिला भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी जारी है, इसलिए उन्हें इंदौर में तीसरे वनडे से बाहर कर दिया गया था.

Advertisement

वहीं हैंड्सकॉम्ब ने स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए बांग्लादेश में रन जुटाए थे और उन्होंने भारत में भी फार्म दिखाई है. वेड को यह स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं होती कि वह पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं खेल रहे हैं.

वेड ने पांचवें वनडे से पहले कहा, ‘मैंने काफी रन नहीं बनाए हैं. मेरे प्रदर्शन के आधार पर ही मुझे तीसरे मैच से बाहर कर दिया गया था, इसलिए यहां बैठकर उसके बारे में सोचने का कोई फायदा नहीं जो हो चुका है. बल्ले से मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.'

मैथ्यू वेड ने कहा, 'चयनकर्ताओं ने मुझे बता दिया कि मुझे अगर टीम में चुने जाने के बारे में सोचना है तो मुझे रन बनाने होंगे.’ हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि उपमहाद्वीप के हालात से उनकी खराब फॉर्म का कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement

वेड ने कहा, ‘बांग्लादेश में मेरे विफल होने के बाद मेरे बारे में काफी बातें कहीं गई और दो बार यहां पर भी. लेकिन इससे पहले भी मैं भारत में खेल चुका हूं और मैंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी. मैं इस सीरीज में कुछ रन बनाना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement