Advertisement

पूर्व कैबिनेट सचिव ने स्मृति ईरानी को लिखी चिट्ठी, रिपोर्ट सार्वजनिक करने की दी धमकी

मौजूदा एजुकेशन पॉलिसी 1986 में तय की गई थी. जिसमें फेरबदल के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास ने कमेटी बनाई थी.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रमण्यम ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर मांग की है कि नई एजुकेशन पॉलिसी को लेकर दी गई उनकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए. साथ ही यह भी कहा है कि अगर उन्होंने रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की तो वे खुद इसे सार्वजनिक कर देंगे.

सुब्रमण्यम नई एजुकेशन पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए बनाई गई पांच सदस्यीय कमेटी के चेयरमैन थे. इसके लिए उन्होंने जमीनी स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर करीबी 33 थीम्स पर एजुकेशन पॉलिसी को लेकर मशवरा किया. इस कमेटी में दिल्ली और गुजरात के पूर्व चीफ सेक्रेटरी शैलजा चंद्रा और सुधीर मनकद के अलावा पूर्व एनसीईआरटी प्रमुख जेएस राजपूत भी सदस्य के तौर पर शामिल थे. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट 27 मई को मंत्रालय को सौंपी थी.

Advertisement

दरअसल, मौजूदा एजुकेशन पॉलिसी 1986 में तय की गई थी. जिसमें फेरबदल के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास  मंत्रालय ने कमेटी बनाई थी. सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट सार्वजनिक न होने पर सुब्रमण्यम ने तीन पेजों की चिट्ठी लिखकर स्मृति ईरानी से इसे सार्वजनिक करने को कहा है. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि अगर मंत्रालय ने रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की तो वे कब खुद ऐसा करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement