Advertisement

मैक्सिको में भूकंप के जोरदार झटके, तीव्रता 8, दो की मौत

अमेरिकी महाद्वीप में स्थित मैक्सिको में जोरदार भूकंप के झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. यूएसजीएस के अनुसार भूकंप के झटके दक्षिणी मैक्सिको में महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 8.0 दर्ज की गई है. भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट भी जारी किया गया है.दक्षिण-पश्चिम मैक्सिको में भूकंप के झटकों के बाद मैक्सिसो तट से लगे 8 देशों में सुनामी अलर्ट जारी किया गया है. ये देश हैं- मैक्सिको, ग्वाटेमाला, अल सल्वाडोर, कोस्टा रिका, निकारागुआ, पनामा, होंडुरास और इक्वाडोर.

मैक्सिको में भूकंप मैक्सिको में भूकंप
मोहित ग्रोवर
  • मैक्सिको,
  • 08 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

अमेरिकी महाद्वीप में स्थित मैक्सिको में जोरदार भूकंप के झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. यूएसजीएस के अनुसार भूकंप के झटके दक्षिणी मैक्सिको में महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 8.0 दर्ज की गई है. भूकंप के कारण अब तक दो लोगों की मौत हो गई है.

भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट भी जारी किया गया है. दक्षिण-पश्चिम मैक्सिको में भूकंप के झटकों के बाद मैक्सिसो तट से लगे 8 देशों में सुनामी अलर्ट जारी किया गया है. ये देश हैं- मैक्सिको, ग्वाटेमाला, अल सल्वाडोर, कोस्टा रिका, निकारागुआ, पनामा, होंडुरास और इक्वाडोर.

Advertisement

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 8.0 थी और इसका केंद्र दक्षिण चियापास राज्य में तापाचुला से 165 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था. भूकंप की गहराई जमीन से 35 किलोमीटर नीचे थी.

भूकंप के झटके मैक्सिको सिटी तक महसूस किए गए जिससे डरे लोग अंधेरे में सड़कों पर एकत्रित हो गए, उन्हें डर था कि इमारतें गिर जाएंगी.

बता दें कि अमेरिका में इसके अलावा भी कई तूफान आ रहे हैं. पहले हार्वे फिर उसके बाद ‘इरमा’ तूफान का भी लगातार खतकरा बना हुआ है. इरमा तूफान के कारण कैरिबियाई द्वीप का लगभग ‘95 प्रतिशत’’ भाग तबाह हो गया है. कहा जा रहा है कि तूफान सदी का सबसे बड़ा तूफान है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement