Advertisement

सलमान के चाइल्ड एक्टर को रिपोर्टर ने बताया चीनी, तो ये मिला जवाब

फिल्म 'ट्यूबलाइट' के चाइल्ड आर्टिस्ट मेटिन रे तेंगु से फिल्म के म्यूजिकल इवेंट के दौरान एक पत्रकार ने पूछ लिया कि क्या आप इंडिया पहली बार आए हैं? इस पर मेटिन का जवाब सुनने लायक है.

सलमान खान, सोहेल खान, कबीर खान, मेटिन रे तेंगु सलमान खान, सोहेल खान, कबीर खान, मेटिन रे तेंगु
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 20 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

फिल्म 'ट्यूबलाइट' के चाइल्ड आर्टिस्ट मेटिन रे तेंगु को सोमवार की शाम को फिल्म के म्यूजिकल इवेंट के दौरान मीडिया के सामने लाया गया. मेटिन अरुणाचल प्रदेश के इटानगर से हैं और उनकी उम्र आठ साल है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर को यह लगा कि मेटिन चीन से हैं. रिपोर्टर ने मेटिन से पूछा कि क्या आप पहली बार भारत आए हैं? इस पर रिपोर्टर के पास बैठे शख्स ने उन्हें बताया कि मेटिन अरुणाचल प्रदेश के ही हैं. अपनी गलती को देखते हुए रिपोर्टर ने अपना सवाल बदल दिया और कहा कि क्या आप पहली बार मुंबई आए हैं?

Advertisement

पाकिस्तान में नहीं जलेगी सलमान खान की 'ट्यूबलाइट'

मेटिन ये सवाल सुन नहीं पाए थे और उन्होंने सवाल दोहराने के लिए कहा. इस पर सलमान ने मेटिन को बताया कि वो पूछ रही हैं कि क्या आप पहली बार भारत आए हो? इस पर पत्रकार ने कहा कि नहीं, मैंने पूछा क्या आप पहली बार मुंबई आए हो? लेकिन सलमान अपने सवाल पर अड़े रहे और उन्होंने फिर मेटिन से कहा कि वो पूछ रही हैं क्या आप पहली बार भारत आए हो? इस पर मेटिन ने तुरंत जवाब दिया, 'हम इंडिया पर ही बैठता है, तो इंडिया में तो आएगा ना.' यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे.

'ट्यूबलाइट' की रिलीज से पहले 'बाहुबली 2' के सामने सलमान ने टेके घुटने

बता दें कि 'ट्यूबलाइट' 1962 के इंडो-चाइना वॉर पर आधारित है. फिल्म में चाइनीज हिरोइन जू जू हैं. जू जू अभी तक इंडिया नहीं आई हैं. डायरेक्टर कबीर खान ने कहा है कि जू जू फिल्म के रिलीज होने के बाद ही इंडिया आएंगी.

Advertisement

फिल्म 23 जून को रिलीज होगी और इसमें सलमान के साथ सोहेल खान भी लीड रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement