Advertisement

तुर्की एयरफोर्स की बमबारी में 70 आतंकी ढेर, अंकारा ब्लास्ट के बाद की कार्रवाई

तुर्की की राजधानी अंकारा में हुए धमाकों के बाद तुर्की ने इराक में बमबारी शुरू कर दी है. तुर्की की एयरफोर्स ने गुरुवार सुबह इराक में हवाई हमले कर कुर्दिश वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के 70 आतंकियों को मार गिराया. बुधवार को अंकारा में हुए ब्लास्ट के बाद यह कार्रवाई की गई.

तुर्की ने इराक में की बमबारी तुर्की ने इराक में की बमबारी
संदीप कुमार सिंह
  • अंकारा,
  • 18 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

तुर्की की राजधानी अंकारा में हुए धमाकों के बाद तुर्की ने इराक में बमबारी शुरू कर दी है. तुर्की की एयरफोर्स ने गुरुवार सुबह इराक में हवाई हमले कर कुर्दिश वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के 70 आतंकियों को मार गिराया. बुधवार को अंकारा में हुए ब्लास्ट के बाद यह कार्रवाई की गई.

तुर्की के पीएम अहमत दावुतोगलू ने बताया कि कि हमले में सीरिया की कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट का हाथ है और इसके नौ सस्पेक्ट्स को अरेस्ट किया गया है. बता दें कि कुर्दिश प्रोटेक्शन यूनिट, पीकेके के साथ मिलकर काम कर रही है. तुर्की के अंकारा में ब्लास्ट हुए थे. हमलावरों ने मिलिट्री काफिले को निशाना बनाया था जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

ये धमाका तब हुआ जब सैन्य काफिला दियाबकर-बिगॉल से जुड़े एक हाईवे से गुजर रहा था. बुधवार को अंकारा में पार्लियामेंट बिल्डिंग और आर्मी हेडक्वॉर्टर के नजदीक हुए एक ब्लास्ट में 28 लोगों की मौत हो गई. अंकारा के गवर्नर मेहमत किलीक्लार ने कन्फर्म किया कि ब्लास्ट में करीब 61 लोग घायल भी हुए हैं.

किसी भी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है. हाल के दिनों में तुर्की में कई टेरर अटैक हुए हैं. पिछले दिनों इस्तांबुल में एक सुसाइड अटैक में 10 लोगों की मौत हो गई थी. उस हमले के तार इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकी संगठन से जोड़ा गया था. पिछले साल अक्टूबर में भी एक पीस मार्च पर हुए अटैक में करीब 99 लोग मारे गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement