Advertisement

हल्दी का कैप्सूल खाओ और बीमारी दूर भगाओ

हल्दी में पाया जाने वाला एक यौगिक जल्द ही बाजारों में कैप्सूल के रूप में उपलब्ध होगा, जो न सिर्फ आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी करेगा, बल्कि शरीर के अंदर किसी भी तरह के सूजन से मुकाबला करेगा.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 08 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

हल्दी में पाया जाने वाला एक यौगिक जल्द ही बाजारों में कैप्सूल के रूप में उपलब्ध होगा, जो न सिर्फ आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी करेगा, बल्कि शरीर के अंदर किसी भी तरह के सूजन से मुकाबला करेगा. निष्कर्ष में यह खुलासा हुआ है कि हल्दी में पाए जाने वाले प्राकृतिक यौगिक करक्यूमिन में सूजन रोधी गुण होते हैं. संतरा खाने से बचें अस्थमा के शिकार बच्चे

Advertisement

करक्यूमिन शरीर के अंदर सूजन को कम कर स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है. वर्तमान में बाजार में मिलने वाले करक्यूमिन को शरीर पूरी तर अवशोषित नहीं कर पाता है.

अध्ययन के मुख्य लेखक ओहियो स्टेट विश्वविद्यालय के निकोलस यंग ने कहा, 'अध्ययन में यह बात सामने आई है कि करक्यूमिन देने का सबसे बेहतर तथा ज्यादा प्रभावी तरीका कौन हो सकता है और इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए किस बीमारी में इसका सेवन किया जाए.' यंग ने कहा, 'आने वाले समय में कुछ बीमारियों से बचाव तथा उपचार के लिए करक्यूमिन विटामिन के कैप्सूल की तरह ही बाजार में उपलब्ध होंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement