Advertisement

तुषार गांधी बोले- बापू की हत्या की साजिश के मकसद को समझने की जरूरत

महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने कहा है कि सावरकर महात्मा गांधी हत्याकांड में सबूतों के अभाव में बरी हो गए थे, कोर्ट ने उन्हें बरी नहीं किया था. कोर्ट ने बस यही कहा कि हम पर्याप्त सबूतों के अभाव में महज शक के आधार पर दोषी नहीं ठहराया जा सकता. आज बापू के हत्यारों के भारत रत्न देने की बात हो रही है.

महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी (ANI) महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

  • तुषार बोले- आज बापू के हत्यारों को भारत रत्न देने की बात हो रही
  • सावरकर गांधी हत्याकांड में सबूतों के अभाव में बरी हुए थेः तुषार

महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने कहा है कि सावरकर महात्मा गांधी हत्याकांड में सबूतों के अभाव में बरी हो गए थे, कोर्ट ने उन्हें बरी नहीं किया था. कोर्ट ने बस यही कहा कि पर्याप्त सबूतों के अभाव में महज शक के आधार पर दोषी नहीं ठहराया जा सकता. आज बापू के हत्यारों के भारत रत्न देने की बात हो रही है.

Advertisement

हिंदूवादी नेता विनायक दामोदर सावरकर को लेकर इन दिनों जमकर बवाल मचा हुआ है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सावरकर को भारत रत्न से नवाजे जाने का प्रयास किया जाएगा.

सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की बात पर तुषार गांधी ने कहा कि यह समझना महत्वपूर्ण है कि बापू के कत्ल के पीछे का मकसद क्या था और किस तरह की साजिश रची गई. आज बापू के हत्यारों के भारत रत्न देने की बात हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement