Advertisement

बेटे अखिलेश पर फिर बरसे मुलायम, कहा- 2014 में सब बातें मानी थी, सिर्फ 5 सीटें ही जीत पाए

अखिलेश यादव के समर्थक लखनऊ में प्रदर्शन के लिए उतरे और प्रदेश अध्यक्ष पद पर अखिलेश की वापसी की मांग कर दी. मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने ऐलान किया कि शिवपाल प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे.

चाचा-भतीजे के समर्थक फिर आमने-सामने हैं चाचा-भतीजे के समर्थक फिर आमने-सामने हैं
अभि‍षेक आनंद/संदीप कुमार सिंह
  • लखनऊ,
  • 17 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

यूपी में मुलायम सिंह यादव के परिवार और पार्टी में मचा घमासान शनिवार को एक ओर जहां थमता हुआ दिखा वहीं दिन भर अखिलेश और शिवपाल यादव के समर्थक आमने-सामने रहे. लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में भी अखिलेश समर्थकों ने नारेबाजी की. इसके बाद मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने ऐलान किया कि शिवपाल प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. इसके बाद मुलायम सिंह अखिलेश पर फिर बरसे और सीएम के कई फैसलों की आलोचना की.

Advertisement

मुलायम ने अखिलेश को घेरा
मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश के काम की सराहना तो की और कहा कि अब सारे विवाद खत्म हो गए हैं. लेकिन 2014 के लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि तब हमने वही किया था जो अखिलेश ने कहा था लेकिन नतीजा क्या हुआ. हम 5 सीटों पर सिमट कर रह गए. इससे पहले भी अखिलेश यादव के कई फैसलों की मुलायम आलोचना कर चुके हैं.

शिवपाल से मिले अखिलेश यादव
कई दिनों से जारी विवाद के बीच दोपहर बाद सीएम अखिलेश यादव चाचा शिवपाल से मिलने पहुंचे. अखिलेश ने कहा कि सपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने की बधाई देने आया हूं. अखिलेश यादव ने कहा कि उनका पूरा समर्थन रहेगा और हम सब मिलकर समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे.

Advertisement

दिन भर जुटे रहे समर्थक
दूसरी ओर शनिवार दिन भर चाचा-भतीजे के समर्थक आमने-सामने दिखे. अखिलेश यादव के समर्थक लखनऊ में प्रदर्शन के लिए उतरे और प्रदेश अध्यक्ष पद पर अखिलेश की वापसी की मांग कर दी. समर्थन में सभी संगठन प्रमुखों ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. हालांकि, अखिलेश यादव ने उनसे बात की और तब जाकर मामला सुलझा. इस बीच, अखिलेश यादव ने यूपी कैबिनेट में 13 मंत्रालय शिवपाल यादव को सौंप दिए. हालांकि, PWD मंत्रालय अपने पास रख लिया है जबकि चिकित्सा और आयुष मंत्रालय चाचा शिवपाल यादव को दिया. गौरतलब है कि विवाद बढ़ने के साथ अखिलेश ने PWD समेत 3 अहम मंत्रालय शिवपाल से वापस ले लिए थे.

 

भड़के अखिलेश के समर्थक
चाचा शिवपाल को मंत्रिमंडल में कद और पद वापस मिलने से भड़के भतीजे अखिलेश के समर्थकों ने लखनऊ में पार्टी की अहम बैठक से पहले शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया. अखिलेश समर्थकों की मांग थी कि उन्हें वापस प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए. ऐलान किया गया कि इसके समर्थन में सभी संगठन पदाधिकारी अखिलेश को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. वे मुलायम सिंह से भी इस बारे में अपने फैसले पर विचार करने की अपील करेंगे. मुलायम सिंह यादव शनिवार को लखनऊ में पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं से जब मिलने पहुंचे तो अखिलेश के समर्थकों ने नारेबाजी भी की और अखिलेश को सपा प्रदेश अध्यक्ष फिर से बनाने की मांग की.

 

Advertisement

विवाद खत्म होने का किया था ऐलान
इससे पहले कई दिनों तक चली सियासी रस्साकस्सी के बाद शुक्रवार को कई दौर की बैठकें हुईं. इसके बाद मुलायम सिंह ने सुलह का रास्ता निकाला और कहा कि सपा में कोई लड़ाई नहीं है और सब कुछ ठीक है. उन्होंने ऐलान किया शिवपाल यादव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. अखिलेश मंत्रिमंडल से हटाए गए मंत्री गायत्री प्रजापति की कैबिनेट में वापसी होगी. इसी के साथ ये बात भी सामने आई कि टिकट बंटवारे में अखिलेश की चलेगी भले ही शिवपाल प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा संभालेंगे.

मेरे और नेताजी के बीच कोई बाहरी नहीं: अखिलेश
सीएम अखिलेश यादव ने बाहरी शब्द पर जोर देते हुए कहा कि मेरे और नेताजी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति नहीं आ सकता. अखिलेश ने कहा कि मैं चाचा शिवपाल यादव और अमर सिंह की दोस्ती के बारे में नहीं बोलूंगा. अखिलेश ने कहा कि चाचा जानते हैं कि चीफ सेक्रेटरी दीपक सिंघल को क्यों हटाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement