Advertisement

टीवी सीरियल 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' के लिए गौतम रोडे से संपर्क

लोकप्रिय टीवी सीरियल 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में वयस्क अशोक की भूमिका के लिए बदले जाएंगे युवा अशोक. एक्टर गौतम रोडे को इस किरदार के लिए दिया गया है ऑफर.

पूजा बजाज/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

इनदिनों लोकप्रिय टीवी सीरि‍यल 'सूर्यपुत्र कर्ण' में लीड रोल अदा निभा रहे एक्टर गौतम रोडे से दूसरे लोकप्रिय सीरियल 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' के लिए संपर्क किया गया है.

सूत्र के मुताबिक, 'सरस्वतीचंद्र' और 'महाकुंभ' जैसे सीरियल्स के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर गौतम से टीवी चैनल कलर्स के सीरियल व्यस्क अशोक की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है. कलर्स पर जारी इस सीरियल में अशोक की भूमिका अभी युवा एक्टर सिद्धार्थ निगम अदा कर रहे हैं.

Advertisement

इस खबर के बारे में एक सूत्र ने कहा, 'किसी किरदार को किशोर से व्यस्क होने के बाद सीरिय ल में उस किरदार का चुनाव हमेशा जोखिमभरा होता है. इस कारण प्रोडक्शन हाउस और चैनल जाने पहचाने कलाकार को उतारना चाहता है. चैनल में अशोक टॉप रेटेड सीरियल में से एक है और छोटे अशोक की भूमिका सिद्धार्थ निगम निभा रहे है.

'सूत्र ने कहा, 'यही वजह है कि वह गौतम को लेना चाहते हैं जिनके कई प्रशंसक हैं और वह टीवी पर खुद को साबित कर चुके हैं.' हालांकि, सूत्र ने यह भी कहा कि 'सूर्यपुत्र कर्ण' सीरियल फिलहाल चल रहा है इसलिए गौतम इस ऑफर को स्वीकार करने में शायद मना कर दें.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement