Advertisement

निया के साथ नजर आएगा 'कुंडली भाग्य' का ये एक्टर, वेब सीरीज में डेब्यू

टीवी एक्टर साहेल फूल की विक्रम भट्ट की वेब सीरीज में एंट्री हो गई है. कुंडली भाग्य का ये एक्टर अब एक्ट्रेस निया शर्मा के अपोजिट नजर आएगा...

निया शर्मा निया शर्मा
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

टीवी एक्टर साहेल फूल की विक्रम भट्ट की वेब सीरीज में एंट्री हो गई है. कुंडली भाग्य का ये एक्टर अब एक्ट्रेस निया शर्मा के अपोजिट नजर आएगा. विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ट्विस्टेड के पहले सीजन में निया शर्मा काफी बोल्ड अंदाज में नजर आई थीं.

निया के साथ पहले सीजन में नमित खन्ना और राहुल राज नजर आए थे. दूसरे सीजन में कुंडली भाग्य फेम साहेल फूल बोल्ड एक्ट्रेस के साथ नजर आएंगे. साहेल ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि हां मैं ‘ट्विस्टेड’ के दूसरे सीजन का हिस्सा हूं. इसमें मैं विनोद नाम का रोल प्ले करने वाला हूं. निया और साहेल की केमिस्ट्री कैसी होने वाली है इसे देखने के लिए फैंस काफी बेताब होंगे.

Advertisement

निया शर्मा ने अपनी 'गर्लफ्रेंड' के साथ किया लिप-लॉक

बता दें कि कुछ दिन पहले निया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि ट्विस्टेड-2 इज ऑन. निया शर्मा ने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' के पहले सीजन में अपनी को-स्टार ईशा शर्मा के साथ लिप-लॉक किया था.

 'जमाई राजा' की एक्ट्रेस फिर हुई बोल्ड, पानी में लगाई आग!

निया टीवी सीरियल का बहुत ही प्रसिद्ध नाम हैं. टीवी पर संस्कारी लड़की के रूप में अपने आप को प्रस्तुत करने वाली एक्ट्रेस ने अभी तक कई सीरियल में काम किया है. जिनमें से 'जमाई राजा', 'एक हसीना' और 'एक हजारों में मेरी बहना है' आदि सीरियल शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement