Advertisement

बेहद की माया नहीं अब इस अंदाज में दिखेंगी जेनिफर

बेहद सीरियल की माया का प्यार उनके पति अर्जुन पर ही भारी पड़ता है लेकिन अब अर्जुन को छोड़कर माया ने बना ली है इस एक्टर के साथ अपनी जोड़ी. जानें, क्या है मामला...

सीरियल की स्टार कास्ट सीरियल की स्टार कास्ट
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही सोनी के शो बेहद की ये साइकोलवर एक नए अधूरा अलविदा में एक बार फिर रोमांटिक किरदार प्ले करती नजर आएंगी.

जी हां जेनिफर के आने वाले शो की कुछ फोटोज उनके फैंस ने ट्विटर पर शेयर की हैं. इन फोटोज में उनके साथ एक्टर हर्षद चोपड़ा नजर आ रहे हैं. शो कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा.

Advertisement

बेहद जल्द होगा ऑफ एयर, इस सुपरस्टार का शो करेगा रिप्लेस

शो की कहानी को राजेश खन्ना की हिट फिल्म कटी पतंग से ली गई है. जेनिफर इस शो में एक विधवा का रोल प्ले करती नजर आएंगी. जेनिफर फिलहाल इस शो की शूटिंग कर रही हैं और इसी के साथ वह पहली बार एक्टर हर्षद के साथ काम कर रही हैं. शो अक्टूबर से ऑन-एयर हो सकता है.

14 साल में 25 ट्रांसफर झेल चुकीं है ये तहसीलदार, KBC में जीती थी 50 लाख रुपए

बता दें कि जेनिफर फिलहाल सोनी के शो बेहद में एक साइको लवर की भूमिका में नजर आ रही हैं. इस शो में उनके साथ कुशाल टंडन लीड रोल निभा रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement