Advertisement

पाकिस्तान में शूटिंग कर रही हैं टीवी स्टार सारा खान, मां-पिता की चिंंता बढ़ी

स्टार प्लस के सीरियल 'विदाई' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सारा खान पहली भारतीय एक्टर हैं जो पाकिस्तान के टीवी शो में काम करने जा रही हैं...

सारा खान सारा खान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 04 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

टीवी स्टार सारा खान पाकिस्तान में शूटिंग कर रही हैं और इस बात से उनके पैरेंट्स बहुत चिंता में हैं. उरी अटैक और फिर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच माहौल काफी गर्म हो चुका है. इस बात का सबसे ज्यादा खामियाजा दोनों देशों के कलाकारों को उठाना पड़ रहा है.

सारा बॉर्डर के पार 20 दिनों से शूटिंग कर रही हैं और इंडियन मोशन पिक्सर्च प्रोड्यूर्स एसोसिएशन लगातार उनके संपर्क में बना हुआ है. सारा का कहना है कि उनके माता-पिता इस बात से बहुत परेशान है और वह उन्हें लगातार समझाने की कोशिश में लगी हुई हैं. यहां पर कुछ भी ऐसा नहीं है कि चिंता की जाए.

Advertisement

सारा ने आगे कहा कि उनके साथी कलाकार लगातार उन्हें सेफ फील करा रहे हैं और मैं जल्द ही 6 अक्टूबर को घर वापसी कर रही हूं और मुझे नवरात्रि को सेलिब्रेट करने की बहुत जल्दी हो रही है.

सारा ने शो के सेट की कुछ तस्वीरें भी इंस्टा पर शेयर की हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement