Advertisement

'यह हैं मोहब्बतें' की इशि‍ता उर्फ दिव्यांका त्रिपाठी का शरद मल्होत्रा से हुआ ब्रेकअप

टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' की इशि‍ता यानी दिव्यांका त्रिपाठी का टीवी एक्टर शरद मलहोत्रा के साथ ब्रेकअप हो गया है.

Divyanka Tripathi and Sshard Malhotra Divyanka Tripathi and Sshard Malhotra
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' की इशि‍ता उर्फ  दिव्यांका त्रिपाठी का टीवी एक्टर शरद मलहोत्रा के साथ ब्रेकअप हो गया है.

ये दोनों स्टार्स 2004 से रिश्ते में थे. सात साल बाद अब दोनों स्टार्स ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. पिछले कई दिनों से दोनो के अलग होने की खबरें आ रहीं थी. अब दोनों ने इस खबर पर मुहर लगा दी है.

Advertisement

दोनों ने एक साथ दिए गए एक बयान में कहा कि, 'हम आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग हुए हैं. हमारा अब तक का सफर बहुत प्यारा रहा है. इससे जुड़ी कई खूबसूरत यादें हैं, जो हमें अलग-अलग रहने में सहायता करेंगी. हालांकि हमारे लिए अलग होना काफी दर्दनाक है और इस बारे में आ रही अफवाहें हमारे दर्द को और बढ़ाती हैं. हमारी मीडिया से गुजारिश है कि वे हमारा सहयोग करें. ये हमारे अंतिम शब्द हैं और हम इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहते और ना ही इस बात का जिक्र करना चाहते हैं कि हमारे रिश्ते में क्या गलत हुआ. हम बस यही मानते हैं कि यही हमारी किस्मत थी.'

दोनों के एक करीबी दोस्त ने बॉम्बे टाइम्स अखबार को बयान दिया है, 'दिव्यांका शरद से शादी करना चाहती थीं लेकिन शरद शादी के लिए तैयार नहीं थे. इसके अलावा दोनों अपने काम की वजह से अच्छा समय भी नहीं बिता पाते थे.'

Advertisement

दिव्यांका और शरद की मुलाकात 2004 में 'जी सिने स्टार्स की खोज' के सेट पर हुई थी. दोनों एक साथ 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' सीरियल में भी नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement