Advertisement

करण पटेल की पत्नी ने बताया पैरेंटहुड का अनुभव, कहा- आसान नहीं मां बनना

अंकिता भार्गव इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं और लॉकडाउन के चलते करण भी अपनी बीवी और बेटी संग ज्यादा समय बिता पा रहे हैं. अंकिता ने बताया कि मां बनाना बहुत ही सुंदर फीलिंग है. उनकी मदरहुड जर्नी अब तक बहुत स्मूथ रही है.

अंकिता भार्गव, करण पटेल अंकिता भार्गव, करण पटेल
पूजा त्रिवेदी
  • मुंबई,
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल करण पटेल और अंकिता भार्गव की नन्ही परी मेहर को उनकी जिंन्दगी में आए अब 5 महीने से ज्यादा हो गए हैं. दोनों ही बेटी से बेहद प्यार करते हैं. अब अंकिता ने पैरेंटहुड पर अनुभव साझा किया है. कितना मुश्किल है मां बनाना, कैसे अंकिता और करण अपनी बेटी को संभालते हैं, कैसी है बच्चे के आने के बाद उनकी जिंदगी? ये सब अंकिता भार्गव ने आज तक से खास बातचीत में बताया.

Advertisement

पैरेंटहुड पर क्या बोलीं अंकिता?

अंकिता इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं और लॉकडाउन के चलते करण भी अपनी बीवी और बेटी संग ज्यादा समय बिता पा रहे हैं. अंकिता ने हमें बताया कि मां बनाना बहुत ही सुंदर फीलिंग है, उनकी मदरहुड जर्नी अब तक बहुत स्मूथ रही है. उन्होंने कहा- करण और मैंने कभी बेबी प्लान नहीं किया क्योंकि बेबी को जब आना है वो खुद ही आ जाता है, करन और मैं मेंटली तैयार थे बेबी के लिए.

आगे अंकिता ने बताया कि कैसे वो एक मॉर्निंग पर्सन बनीं. उन्होंने कहा- मैं और करण देर रात तक मूवीज देखते थे. सुबह लेट उठते थे. लेकिन मेहर के आने के बाद अब मैं जल्दी सो जाती हूं और सुबह जल्दी उठती हूं, उसकी एक स्माइल देखकर सब भूल जाती हूं मैं, मेहर के आने के बाद हम दोनों की लाइफ में बहुत सारे अच्छे बदलाव आए हैं.

Advertisement

पवित्र रिश्ता के 11 साल, एकता कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत की कास्टिंग पर खोला राज

वैसे करण और अंकिता सोशल मीडिया पर बेटी मेहर के साथ क्यूट फोटोज शेयर करते रहते हैं. हांलाकि किसी भी तस्वीर में अब तक उन्होंने मेहर का चेहरा नहीं दिखाया है. अंकिता का मानना है कि मां बनाना इतना आसान नहीं है. वो कहतीं है- जब मैं खुद मां बनी हूँ तब से मेरे दिल में मेरी मां और हर एक मां के लिए रिस्पेक्ट बढ़ी है. एक मां ही है जो अपने बच्चे के लिए सब कुछ करती है वो भी निस्वार्थ होकर.

मलाइका अरोड़ा ने शेयर किए अपने लॉकडाउन मूड्स, फैंस के बीच वायरल फोटो

फिलहाल अंकिता और करण इस लॉकडाउन में अपनी बिटिया रानी के साथ समय बिताकर इस समय का पूरा सदुपयोग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement