Advertisement

ये हैं टीवी के कुछ फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट, जिनके बिना टीवी जगत अधूरा है

आज के समय में टीवी इंडस्ट्री में बाल कलाकारों की धूम है. एक तरह से उन्होंने मेन लीड की जगह ले ली है. जानते हैं आजकल के फेमस चाइल्ड आर्टिस्टों के बारे में...

रुहानिका धवन और अर्शीन नामदार रुहानिका धवन और अर्शीन नामदार
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

जहां पहले लीड केरेक्टर में सास-बहु का किरदार लोगों को काफी पसंद आता था, तो वहीं अब टीवी सीरियल पर नन्हें किरदारों ने लोगों के दिल में जगह बना ली है. आजकल टीवी सीरियल्स में सास बहु के बजाए नन्हें किरदारों को लीड रोल में पसंद किया जा रहा है.

भ्रष्टाचार के मामले में टीवी एक्टर अनुज सक्सेना ने कोर्ट के सामने किया सरेंडर

Advertisement

जानते हैं उन बच्चों के बारे में जिनके बिना टीवी जगत अधूरा है:


1) अर्शीन नामदार
10 साल की चाइल्ड आर्टिस्ट अर्शीन नामदार स्टार प्लस के सीरियल 'नामकरण' में दमदार भूमिका में नजर आ रही हैं. सीरियल में वह एक ऐसी बेटी का रोल प्ले कर रही हैं, जिसमें उसके पिता हिंदू है और मां मुस्लिम.

2) रुद्र सोनी
सोनी टीवी पर आ रहे है 'बाजीराव पेशवा' शो से महज 12 साल के रुद्र सोनी सबकी वाहवाही बटोर रहे हैं. बाजीराव के रोल को झोली में डालने के लिए रुद्र ने इतिहास के पन्ने खंगाले. साथ ही उन्होंने इस रोल को पाने के लिए घुड़सवारी भी सीखी.


3) आर्यन प्रजापति
आर्यन स्टार प्लस के सीरियल 'इश्कबाज' में अनिका के छोटे भाई साहिल के रोल में नजर आ रहे हैं, जो फिजिकली चैलेंजड हैं. यह रोल लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है. शो में उनका सेंस ऑफ ह्यूमर देखते ही बनता है.

Advertisement

4) आन्या अग्रवाल
नए टेलीविजन शो 'मेरी दुर्गा' में आन्या अग्रवाल दुर्गा का रोल प्ले कर रही हैं. इससे पहले आन्या 'सीया के राम' शो में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं.


5) रुहानिका धवन
छोटे पर्दे की सबसे क्यूट चाइल्ड आर्टिस्ट रुहानिका धवन का जादू अब तक चल रहा है. मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में रुही के रोल से सबके दिलों पर राज कर रहीं रूहानिका शो में लीप के बाद भी 'पीहू' के रोल में नजर आ रही हैं.

यह कहना गलत नहीं होगा कि जहां एक ओर किसी भी शो का सक्सेस मंत्रा उस शो की कहानी और कॉसेप्ट दोनों ही होते हैं. वहीं ये चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी एक्टिंग के दम पर टेलीविजन की दुनिया पर राज कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement