Advertisement

#boycottmadeinchina के सपोर्ट में नजर एक्ट्रेस नियति, टिकटॉक को कहा अलविदा

नियति ने कहा कि वो चाइना के एप यूज नहीं करती थी, सिवाय टिकटॉक के अलावा. नियति कहती हैं कि यह एक पॉपुलर मीडियम है और इसका इस्तेमाल आगे भविष्य में प्रमोशनल एक्टिविटी के लिए किया जा सकता है. वे फिर कभी में इस एप का इस्तेमाल नहीं करेंगी.

नियति फतनानी नियति फतनानी
विशाल शर्मा
  • मुंबई,
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

नजर सीरियल की एक्ट्रेस पिया उर्फ नियति फतनानी ने अपना आखिरी टिकटॉक विडियो बनाया और फिर टिकटॉक अकाउंट को डिलीट कर दिया. दरअसल, उन्होंने चाइना एप डिलीट कैंपेन को सपोर्ट करते हुए किया है.

नियति ने डिलीट किया टिकटॉक अकाउंट

नियति ने कहा कि वो चाइना के एप यूज नहीं करती थी, सिवाय टिकटॉक के अलावा. उन्होंने कहा कि मैंने टिकटॉक इसलिए छोड़ा क्योंकि मैं नहीं चाहती कि बाहर के एप से हमारे देश की अर्थव्यवस्था बिगड़े और बॉर्डर पर जो कुछ चल रहा है उसे देखते हुए मैंने ये एप डिलीट कर दिया है. नियति कहती हैं कि यह एक पॉपुलर मीडियम है और इसका इस्तेमाल आगे भविष्य में प्रमोशनल एक्टिविटी के लिए किया जा सकता है. वे फिर कभी में इस एप का इस्तेमाल नहीं करेंगी.

Advertisement

जूनियर NTR के फैंस ने प्रिंयका की कजिन को दी भद्दी गालियां, एक्ट्रेस ने की शिकायत

टिकटॉक पर अंतिम वीडियो दिखने के कारण फैन्स उन्हें काफी मिस कर रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए नियति कहती हैं- हां, मेरे बहुत सारे टिकटॉक फैन्स थे. अब मैं इतने सारे लोगों को एक साथ इस प्लेटफॉर्म को छोड़ने के लिए तो नहीं कह सकती.

ट्विंकल ने शेयर किया तूफान से पहले समंदर का नजारा, अनुपम बोले दिमाग दही हो चुका

नियति फतनानी ‘वोकलफॉर लोकल’ कैंपेन को सपोर्ट करते हुए कहती हैं कि मुझे हमेशा से ही इस कैंपेन पर भरोसा है. मोदी जी ने हमें इसे सपोर्ट करने के लिए कहा है. तो अब मैं भारतीय चीजों को खरीदने का प्रयास करूंगी.कुछ ही दिन पहले भाभीजी घर पर है की ऐक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने भी चाइना एप का बहिष्कार किया था. वे भी मोदी जी के कैंपेन वोकल फॉर लोकल को सपोर्ट कर रही हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement