Advertisement

टीवी शो 'ढाई किलो प्रेम' फेम एक्ट्रेस का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बची जान

टीवी एक्ट्रेस के दिन शायद अच्छे नहीं चले रहे हैं तभी तो कुछ दिनों पहले ही टीवी शो 'थपकी...' की लीड एक्ट्रेस सेट पर हादसे का शि‍कार हुई थीं और अब स्टार प्लस के शो 'ढाई किलो प्रेम' की ये एक्ट्रेस सड़क हादसे में बाल-बाल बची हैं...

नंदिनी गुप्ता नंदिनी गुप्ता
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

स्टार प्लस पर आने वाले शो 'ढाई किलो प्रेम' में नम्रता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नंदिनी गुप्ता की कार का हाल ही में एक्सीडेंट हो गया है. इस हादसे में नंदिनी की जान बाल-बाल बच गई है.

खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस नंदिनी के साथ यह घटना तब हुई जब वह सुबह शूट के लिए अपनी कार से फिल्म सिटी की तरफ जा रही थीं. ड्राइविंग करते समय, एक तेज रफ्तार वाली कार ने उनकी गाड़ी को साइड से टक्कर मारी थी जिस कारण एक्ट्रेस नंदिनी के साथ यह हादसा हुआ.

Advertisement

108 किलो के बाद इस एक्ट्रेस ने वजन बढ़ाने से किया इनकार

हालांकि इस एक्सीडेंट से नंदिनी को ज्यादा चोट नहीं आई है लेकिन उनकी कार बुरी तरह खराब हो गई और कार के शीशे तक टूट गए. नंदिनी ने अपने साथ हुए इस भयानक दुर्घटना के बारे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उनकी रक्षा करने और इस हादसे पर काबू पाने की शक्ति देने के लिए भगवान की आभारी हैं.

दिल्ली में दिखी टीवी शो 'ढाई किलो प्रेम' की टीम

फिलहाल एक्ट्रेस नंदिनी गुप्ता ने शो 'ढाई किलो प्रेम' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. उनके इस शो का प्रसारण स्टार प्लस हो रहा है.

कृतिका कामरा लेंगी एकता कपूर से टक्कर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement