Advertisement

कसौटी... की कोमोलिका के डायलॉग वायरल, जानें हिना खान क्या बोलीं

कोमोल‍िका के डायलॉग काफी हिट हो रहे हैं. हिना खान ने इसका क्रेडिट प्रोड्यूसर एकता कपूर को दिया है.

हिना खान हिना खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

हिना खान इस समय चर्चित सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 के कारण खबरों में हैं. वे इसमें कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं, जो एक विलेन के रूप में ख्यात है. उनके डायलॉग काफी हिट हो रहे हैं. हिना खान ने इसका क्रेडिट प्रोड्यूसर एकता कपूर को दिया है.

कोमोलिका का किरदार यानी हिना खान अभी सिर्फ दो-तीन एपिसोड में ही दिखी हैं. अपनी थोड़ी सी झलक दिखाकर ही दर्शकों को उन्होंने अपना दीवाना बना दिया है. यहां तक कि लोग अब नई कोमोलिका के डायलॉग के भी टिक टॉक वीडियोज बना रहे है. एक ऐसी ही फैन के वीडियो को हिना ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Advertisement

इस वीडियो में हिना की फैन कोमोलिका के डायलॉग को बोलती दिख रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा है- हे भगवान मैं पागल हो जाऊंगी. आप लोग इतना प्यार भेज रहे हैं पहले लोग कोमोलिका के सिग्नेचर ट्यून पर नाचते थे और उनके डायलॉग फेमस होने वाले है. इन सबका क्रेडिट एकता कपूर को जाता है.

बता दें कि हिना हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव घूमने पहुंची थी और वहां की कई तस्वीरों और वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो कि वायरल भी हुई थी.

इससे पहले छोटे पर्दे पर हिना खान टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और बिग बॉस में नजर आई थीं. ये रिश्ता क्या कहलाता है में हिना ने एक आदर्श बहू अक्षरा का किरदार निभाया था. हालांकि बिग बॉस सीजन 11 में उनकी छवि थोड़ी निगेटिव हो गई थी जिसके बाद अब वह कसौटी जिंदगी की में निगेटिव रोल प्ले करती नजर आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement