Advertisement

देश की सबसे भरोसेमंद पत्रिका 'इंडिया टुडे' ने टेलीविजन की दुनिया में दी जोरदार दस्तक

खबरों की दुनिया में बेहद शानदार 'धमाका' हुआ है. देश की सबसे भरोसेमंद पत्रिका 'इंडिया टुडे' ने टेलीविजन की दुनिया में जोरदार दस्तक दे दी है. अंग्रेजी का नया न्यूज चैनल INDIA TODAY टेलीविजन शनिवार शाम को लॉन्च कर दिया गया.

INDIA TODAY TELEVISION INDIA TODAY TELEVISION
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

खबरों की दुनिया में बेहद शानदार 'धमाका' हुआ है. देश की सबसे भरोसेमंद पत्रिका 'इंडिया टुडे' ने टेलीविजन की दुनिया में जोरदार दस्तक दे दी है. अंग्रेजी का नया न्यूज चैनल INDIA TODAY टेलीविजन शनिवार शाम को लॉन्च कर दिया गया.

लॉन्च‍िंग के मौके पर इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने INDIA TODAY टेलीविजन की शुरुआत को आने वाले कल की शुरुआत से जोड़ा.

Advertisement

सच भी है. जब दुनिया बदल रही है, जिंदगी बदल रही है, जीने का तरीका बदल रहा है, तो ऐसे में खबरों की दुनिया में बदलाव भी वक्त की जरूरत है. इंडिया टुडे ग्रुप ने वक्त की इस जरूरत को समझा और अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में नए अंदाज के साथ INDIA TODAY टेलीविजन दाखिल हो गया है.

वक्त बदलता है और तस्वीरें बदलती जाती हैं. लेकिन ऐसे पल बहुत कम ही आते हैं, जो पिछली सारी चीजों को एक साथ बदल देते हैं. यह क्षण कुछ वैसा ही है, क्योंकि आज से खबरों की दुनिया पहले से एकदम अलग होगी. बदलते भारत के लिए अब INDIA TODAY टेलीविजन ने धमक दी है. यह सिर्फ एक न्यूज चैनल नहीं, बल्कि एक पूरा न्यूजप्लेक्स है.

जिस टीम ने आपको देश में सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली अंग्रेजी मैगजीन 'इंडिया टुडे' दी, जिस टीम ने आजतक जैसे पहले न्यूज चैनल के साथ खबरों की तस्वीर बदली, वही टीम अंग्रेजी चैनल के साथ एक नए युग की शुरुआत कर रही है. यहां सब कुछ हटके होगा. आपको खबरों के कई पहलू दिखेंगे. आप खबरों के कई आयाम देखेंगे. दरअसल यह 'न्यूज स्टेशन' नहीं, बल्कि खबरों का 'सुपर स्टेशन' है.

Advertisement

INDIA TODAY टेलीविजन में आपको हर मुद्दे के विशेषज्ञ मिलेंगे- अवॉर्ड विजेता एंकर, रिपोर्टर और प्रोड्यूसर होंगे, जिन्हें खबरों की नब्ज पकड़ने का तजुर्बा है.

टीवी खबरों की नई दुनिया में आपका स्वागत है, टीवी खबरों के नए भविष्य में आपका स्वागत है, INDIA TODAY टेलीविजन में आपका स्वागत है...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement