Advertisement

Twitter के लिए ऑग्मेंटेड रियलिटी ऐप बनाने वाले प्रोग्रामर का इंटरव्यू

हमने TweetReality ऐप के फाउंडर ऑस्कर फॉल्मर से एक्स्क्ल्यूसिव बातचीत की है. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कई बाते कहीं हैं जो काफी दिलचस्प हैं. 

TweetReality App TweetReality App
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर का ऐप काफी पॉपुलर है. इस ऐप को ऑग्मेंटेड रियलिटी पर इस्तेमाल करना एक नया अनुभव देता है. अगर आपने आयरनमैन फिल्म देखी है तो उस फिल्म में टोनी स्टार्क यान रॉबर्ड डाउनी जूनियर एक कंप्यूटर पर काम करते हैं जो पूरी तरह वर्चुअल होता है. ठीक ऐसे ही आप इस नए ऐप Tweetreality को समझ सकते हैं.

Advertisement

इस ऐप के जरिए आपका ट्विटर टाइमलाइन आपके डेस्क पर आ सकता है, आपके कमरे में दिख सकता है. पोकमॉन गो खेला है तो आप समझ सकते हैं कैसे असली फ्लोर पर वर्चुअल पोकेमॉन्स दिखाई देते हैं. दरअसल ऑग्मेंटेड रियलिटी का कॉन्सेप्ट ही यही है कि असली दुनिया में वर्चुअल चीजें आपको दिखती हैं.

हमने TweetReality ऐप के फाउंडर ऑस्कर फॉल्मर से एक्स्क्ल्यूसिव बातचीत की है. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कई बाते कहीं हैं जो काफी दिलचस्प हैं.  

ऑस्कर फॉल्मर का मानना है कि ऐपल ने डेवेलपर्स के लिए ऑग्मेंटेड रियिलीट किट जारी किया है जिसकी मदद से कंपनी आने वाले समय में AR ग्लास में यूज करेगी. ऐपल कुछ सालों में ऐपल ग्लास ला सकता है. AR ग्लास से ऐपल होलोग्रामिक इंटरफेस तैयार करेगा जैसा हम फिल्मों में देखते हैं. ऐसा ही सोचते हुए मैने इस ऐप को तैयार किया है.

Advertisement

सवाल: ट्विटर ऐप के लिए वर्चुअल रियलिटी प्लेटफॉर्म बनाने के लिए आपके दिमाग में क्या आईडिया था?

ऑस्कर फाल्मर: मैंने अब तक ऐप स्टोर के लिए 5 ऐप्स बनाए हैं. लेकिन इस साल मैंने कुछ बड़ा करने की तैयारी की . अगली बड़ी चीज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑग्मेंटेड रियलिटी है और इस बार ऐपल ने iOS डेवेलपर के लिए ARKit रीलीज किया है जिससे ऑग्मेंटेड रियलिटी ऐप्स बनाए जा सकते हैं.  

होलोग्राफिक इंटरफेस के लिए ट्विटर काफी बेहतरीन है.  

सवाल: इस ऐप के क्या फायदे हैं ?

ऑस्कर फॉल्मर: यह ऐप आपको 3D इंटरफेस में ट्विटर के साथ इंटरऐक्ट करने का मौका देता है. इस ऐप में लगभग वो सभी फीचर्स सपोर्ट हैं जो ट्विटर में दिए गए हैं.  

सवाल: क्या फेसबुक के लिए भी ऑग्मेंटेड रियलिटी ऐप बनाएंगे जिसे होलोग्राफिक इंटरफेस में यूज किया जा सके.

ऑस्कर फॉल्मर: फेसबुक में कई अलग तरीके के कॉन्टेंट्स हैं और मुझे लगता है कि फेसबुक के लिए ऐसा इंटरफेस बनाना काफी जटिल है, लेकिन क्यों नहीं कई लोगों ने मुझे ऐसा ही इंटरफेस इंस्टाग्राम के लिए भी बनाने को कहा है.  

सवाल:  इस ऐप में नए फीचर्स को जोड़ने का कोई प्लान है?

ऑस्कर फॉल्मर: यह ऐप ऐसा कॉन्सेप्ट है जिसे हम AR ग्लास से करते हैं. निश्चित तौर पर मैं इसका अपडेट

Advertisement

जारी करूंगा, लेकिन मैं इससे ज्यादा दूसरा AR ऐप बनाने की तैयारी में हूं जिसमें अलग फीचर दिए जाएंगे.

सवाल: सोशल मीडिया में ऑग्मेंटेड रिलयिलिटी का क्या भविष्य है? क्या यह सोशल मीडिया इस्तेमाल करने का अनुभव बदल सकता है?

ऑस्कर फॉल्मर :  मुझे लगता है कि ऑग्मेंटेड रियलिटी का भविष्य अविश्वसनीय है और हम जानकारियां और लोगों के साथ इंटरऐक्शन्स अलग तरीके के अनुभव के साथ इस्तेमाल किया जाएगा. जटिल टेक्नलॉलॉजी से नए डायमेन्शन्स में जानकारियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आने वाले समय में हम निश्चित तौर पर जो हम फिंगर्स से कर सकते हैं वो दिमाग से कर सकते हैं. यह एक शुरुआत है और माइनोरिटी रिपोर्ट असली हो जाएगा. अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि टॉम क्रूज की फिल्म जिसमें हॉलोग्राफिक इंटरफेस दिखाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement