Advertisement

जापान में लगातार दूसरे दिन लगे भूकंप के झटके, अब तक 32 की मौत

दक्षिणी जापान में आज तड़के फिर से आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम सात लोग मारे गए और बड़ी इमारतें नष्ट हो गयीं. भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई. भूकंप का केंद्र कुमामोतो में जमीन से 7 किलोमीटर अंदर था.

पंकज श्रीवास्तव
  • माशिकी,
  • 16 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

दक्षिणी जापान में आज तड़के फिर से आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम सात लोग मारे गए और बड़ी इमारतें नष्ट हो गयीं. भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई. भूकंप का केंद्र कुमामोतो में जमीन से 7 किलोमीटर अंदर था. इसके साथ ही भूकंप से अब तक मरने वालों की संख्या 32 हो गई है.

दक्षिणी पश्चिमी द्वीप क्याशू में भूकंप आने से तबाही का नया मंजर शुरू हो गया और इसके बाद इलाके में भूकंप के बाद के झटके महसूस किए गए जहां गुरुवार को आए भूकंप के कारण लोग पहले से ही दहशत में थे. शक्तिशाली भूकंप के कारण भारी भूस्खलन शुरू हो गया जो घरों को बहा ले गया और एक इलाके में तो राजमार्ग ही पूरी तरह नष्ट हो गया. इससे पूर्व आए भूकंप में जहां पुराने घरों को नुकसान पहुंचा था तो वहीं नए सिरे से आए भूकंप में विशाल इमारतें जमींदोज हो गयीं. भूकंप का केंद्र कुमामोटो प्रांत में था .

Advertisement

इसके अलावा इलाके में एक सक्रिय ज्वालामुखी आज तड़के भड़क उठा. स्थानीय सरकारी अधिकारियों को अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भूकंप के चलते ज्वालामुखी भड़का है या किसी अन्य कारण से. कुमामाटो प्रांत से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि सात लोगों की मौत हुई है. उन्होंने पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी.

इस बीच सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके ने मरने वालों की संख्या नौ बतायी है और कहा है कि कम से कम 760 लोग घायल हुए हैं. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सैंकड़ों लोग मलबे में फंसे हैं या जिंदा दफन हो गए हैं. भूस्खलन स्थल के पास मिनामी आसो में एक क्षतिग्रस्त इमारत में 11 लोगों के फंसे होने की आशंका है. कुमामाटो प्रांत के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि उन्हें इमारत में फंसे लोगों की हालत के बारे में जानकारी नहीं है. इस बीच, यात्शुशिराओ शहर में एक रिहायशी परिसर में बड़े पैमाने पर आग लग गयी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. शहर के अधिकारी किचिरू तेरादा ने इस घटना की पुष्टि की है.

Advertisement

इस भूकंप के बाद सुनामी आने की चेतावनी जारी की गई है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. भूकंप की तेज तीव्रता होने की वजह नुकसान की आशंका है. लगातार दूसरे दिन भूकंप आने से लोग दहशत में हैं.

गुरुवार को भी आया था भूकंप
इससे पहले गुरुवार को जापान का दक्षिणी इलाका भूकंप के झटके से हिल उठा था. भूकंप से करीब 9 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 700  लोग घायल हो गए थे जबकि कई मकान ध्वस्त हो गए और सड़कों को नुकसान पहुंचा. इस भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई थी.

भूकंप के झटके से दहशत में लोग
गुरुवार को आए भूकंप में जख्मी कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.  इस भूकंप से कुमामोतो के माशिकी शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था. जहां अभी राहत का काम चलने की खबर है. कई घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement