Advertisement

एक ही शख्स से दो बार हुई थी ट्विंकल खन्ना की सगाई, ये थी वजह

आज ट्व‍िंकल खन्ना अपने पापा राजेश खन्ना संग अपना बर्थ डे शेयर कर रही हैं. इस खास मौके पर आइए जानें पिता संग ट्व‍िंकल की बॉन्ड‍िंग के कुछ दिलचस्प बातें.

राजेश खन्ना, ट्व‍िंकल खन्ना, अक्षय कुमार राजेश खन्ना, ट्व‍िंकल खन्ना, अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

ट्व‍िंकल खन्ना भले ही अब फिल्मों से दूर हो चुकी हैं, लेकिन वे अपनी राइटिंग स्क‍िल्स के चलते हमेशा लोगों के बीच छाई रहती हैं. उन्हें लोग ट्व‍िंकल के अलावा मिसेज फनी बोन्स के नाम से भी जानते हैं. बता दें यह ट्व‍िंकल द्वारा लिखी एक नॉन-फिक्शनल किताब है. ट्व‍िंकल अपने पापा राजेश खन्ना संग अपना बर्थ डे शेयर करती हैं. वे अपने पापा के 32वें बर्थडे पर पैदा हुई थीं. इस खास मौके पर आइए जानें पिता संग ट्व‍िंकल की बॉन्ड‍िंग के कुछ दिलचस्प बातें.

Advertisement

कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में ट्व‍िंकल ने अपने पिता राजेश खन्ना की पॉपुलैरिटी पर चर्चा करते हुए एक किस्सा साझा किया था. उन्होंने बताया कि जब वे छोटी थीं तब उनके घर काफी बुकेज और गिफ्ट्स आते रहते थे. उन्हें लगता था कि ये सारी चीजें उनके लिए हैं लेकिन फिर एक दिन उन्हें पता चल गया कि ये तोहफे और फूल दरअसल उनके पापा राजेश खन्ना के लिए हैं. ट्व‍िंकल ने आगे बताया कि उस दिन उन्हें एहसास हुआ कि उनके पिता कितने बड़े स्टार हैं. ट्व‍िंकल अपने पापा से स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करती थीं.

ट्व‍िंकल की हुई है आई सर्जरी-

कम ही लोग जानते हैं कि ट्व‍िंकल आई करेक्शन सर्जरी से गुजर चुकी हैं. यह सन् 1995 की बात है जब वह फिल्मों में डेब्यू करने वाली थीं. लेकिन उनकी यह सर्जरी फिल्म आने के बाद हुई. करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है में रानी मुखर्जी का रोल पहले ट्व‍िंकल को ऑफर किया गया था, लेकिन ट्व‍िंकल ने इसे रिजेक्ट कर दिया.

Advertisement

ट्व‍िंकल की जिंदगी से जुड़ी एक दिलचस्प बात यह भी है कि उन्होंने दो बार इंगेजमेंट की है. पहली दफा अपनी आखिरी फिल्म करने के बाद उनकी सगाई अक्षय कुमार से हुई थी. लेकिन दोनों की पहली सगाई किसी वजह से टूट गई थी. बाद में दोबारा उनकी सगाई अक्षय से ही हुई और आखिरकार दोनों की शादी हो गई. 

उन्होंने फिल्म बरसात, बादशाह, जब प्यार किसी से होता है, इतिहास आदि फिल्मों में काम किया है. उनकी आखिरी फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा साल 2001 में आई थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने अपने एक्ट‍िंग करियर को अलविदा कह दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement