Advertisement

यूनिफॉर्म नीलाम करने पर धमकी देने वालों के खिलाफ ट्विंकल करेंगे कानूनी कार्रवाई

ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में फिल्म रुस्तम में अक्षय कुमार के पहने यूनिफॉर्म को नीलाम करने का ऐलान किया था. इसके बाद उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गई. ट्विंकल ने एक ऐसा ही धमकी भरा पोस्ट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और लिखा कि वो ऐसे लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी.

ट्विंकल खन्ना ट्विंकल खन्ना
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में फिल्म 'रुस्तम' में अक्षय कुमार के पहने यूनिफॉर्म को नीलाम करने का ऐलान किया था. इसके बाद उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गई. ट्विंकल ने एक ऐसा ही धमकी भरा पोस्ट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और लिखा कि वो ऐसे लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी.

ट्विंकल को संदीप अहलावत नाम के एक शख्स ने फेसबुक पर लिखा- मैं इंस्टाग्राम पर नहीं हूं इसलिए फेसबुक पर रिप्लाई कर रहा हूं. आपके एनजीओ के लिए आपका रुस्तम में आपके पति के पहने कपड़े को नीलाम करने का आइडिया आपके फनीबेन्स जोक्स, किताबें और ब्लॉग्स जैसा ही बकवास है.

Advertisement

अक्षय की रुस्तम में पहनी यूनिफॉर्म के लिए इतने करोड़ तक पहुंची बोली

1. आपके पति ने जो रुस्तम में पहना था वो कॉस्ट्यूम था कोई यूनिफॉर्म नहीं.

2. भारतीय सशक्त बलों (आर्मी, नेवी, एयरफोर्स) की पत्नियां अपने पति का यूनिफॉर्म नीलाम नहीं करती हैं.

3. यूनिफॉर्म कोई कपड़े का टुकड़ा नहीं होता जो प्रोड्यूसर्स सिनेस्टार्स को रोल प्ले करने और पैसे कमाने के लिए देते हैं. यूनिफॉर्म पहनने की अनुमति भारत के राष्ट्रपति के ऑफिस से आती है. यूनिफॉर्म आपके खून, पसीने से कमाई जाती है, जो सैनिकों के पार्थिव शरीर पर तिरंगे के साथ रखी जाती है.

4. अगर आप इस कॉस्ट्यूम को यूनिफॉर्म के रूप में बेचने की कोशिश करेंगी तो मैं आपको कोर्ट में घसीटूंगा. आप हमारे सम्मान पर हाथ रखिए हम आपका नाक तोड़ देंगे.

ट्विकंल ने इस पोस्ट के रिप्लाई में लिखा- समाज के तौर पर क्या उस महिला को धमकी देना सही है जो चैरिटी के लिए यूनिफॉर्म की नीलामी करने की कोशिश कर रही है. मैं इसका जवाब कानूनी प्रक्रिया से दूंगी. जय हिंद.

Advertisement

आपको बता दें कि 'रुस्तम' 2016 में रिलीज हुई थी. फिल्म नानावती केस पर आधारित थी. फिल्म के लिए अक्षय की बहुत तारीफ हुई थी, लेकिन उस समय भी यूनिफॉर्म सही नहीं होने पर हल्ला मचा था. एक बार फिर जब इस यूनिफॉर्म की नीलामी की बात आई तो लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement