Advertisement

ट्विंकल खन्ना को आई पिता राजेश की याद, बोलीं- फादर्स डे मेरे लिए दिसम्बर में होता है

रविवार 21 जून को फादर्स डे है, जिसके लिए सभी उत्साहित हैं. ट्विंकल ने अपने पिता राजेश खन्ना को याद करते हुए उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. साथ ही उन्होंने राजेश खन्ना संग अपनी बचपन की फोटो भी शेयर की है.

ट्विंकल और राजेश खन्ना ट्विंकल और राजेश खन्ना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

ट्विंकल खन्ना और राजेश खन्ना की जोड़ी बॉलीवुड के बेस्ट पिता-बेटी की जोड़ी रही है. इन दोनों के बीच का प्यार, दोनों का एक ही दिन जन्मदिन सेलिब्रेट करना और ट्विंकल का अपने पिता के प्रति आदरभाव हमेशा से लोगों का दिल जीतता आया है. पिता के जाने के बाद ट्विंकल खन्ना को सबसे बड़ा झटका लगा था. अब वो राजेश खन्ना का जिक्र करने का कोई भी मौका नहीं छोड़तीं. और इस बार तो वजह भी खास है.

Advertisement

रविवार 21 जून को फादर्स डे है, जिसके लिए सभी उत्साहित हैं. ट्विंकल ने अपने पिता राजेश खन्ना को याद करते हुए उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. अपने बचपन की एक फोटो शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा, 'फादर्स डे भले ही सन्डे को हो लेकिन मेरे लिए तो वो हमेशा दिसम्बर में ही होगा.' इसके साथ ही ट्विंकल ने अपने लिखे एक आर्टिकल से कुछ लाइन्स लिखीं. उन्होंने लिखा- जब मैं उनके 31वें जन्मदिन पर पैदा हुई तो उन्होंने (राजेश खन्ना) मेरी मां को बोला था कि मैं उनके लिए दुनिया का सबसे बेस्ट तोहफा हूं. वो मुझे टीना बाबा बुलाते थे. कभी बेबी नहीं कहा. और मैंने उस समय इस बात पर ध्यान नहीं दिया था लेकिन मेरी परवरिश दूसरी लड़कियों से हटकर हुई थी.'

पिता राजेश का जन्मदिन है असली फादर्स डे

Advertisement

ट्विंकल खन्ना ने इस आर्टिकल में लिखा, 'वो इकलौता आदमी जिसके पास मेरा दिल तोड़ने की ताकत थी.' ट्विंकल ने ये आर्टिकल अपनी डिजिटल मीडिया वेबसाइट ट्वीक इंडिया के लिए लिखा है. बता दें कि राजेश खन्ना का जन्मदिन 29 दिसम्बर को होता है और उसी दिन साल 1973 में ट्विंकल का भी जन्म हुआ था. ट्विंकल के लिए पिता के जन्मदिन ही फादर्स डे होता है.

इंडस्ट्री में होने वाले नेपोटिज्म पर बोलीं शिल्पा शिंदे- मैं उस फेज से गुजर चुकी हूं

दिव्यांग फैन ने अमिताभ के लिए बनाई पेंटिंग, महानायक ने ट्विटर पर शेयर की फोटो

बात करें राजेश खन्ना की तो वे अपने दोनों बेटियों से बेहद प्यार करते थे. वे बॉलीवुड के पहले सबसे बड़े सुपरस्टार थे, जिनके नाम का डंका बोलता था. राजेश ने आनंद, अमर प्रेम, अनुरोध, कटी पतंग, नमक हराम संग कई फिल्मों में काम किया था. उस जमाने में सिनेमा प्रेमी राजेश खन्ना पर जान वारते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement