Advertisement

ट्विंकल खन्ना जल्दी करेगी फिल्मों में वापसी..

ट्विंकल एक बार फिर एक नए मैदान में नई पारी की शुरुआत करेगी, इस बार वो प्रोडक्शन में हाथ आजमाना चाहती हैं.

ट्विकल खन्ना की फिल्मों में वापसी ट्विकल खन्ना की फिल्मों में वापसी
मेधा चावला
  • मुंबई,
  • 14 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

अभी तक फिल्मों को छोड़ इंटीरियर डिजाइनिंग और राइटिंग की तरफ जा चुकी ट्विंकल खन्ना अब फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं.

खबर है कि ट्विंकल किसी फिल्म में एक्टिंग नहीं बल्कि अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस लांच करेंगी. ट्विंकल एक बार फिर एक नए मैदान में नई पारी की शुरुआत करेंगी, इस बार वो प्रोडक्शन में हाथ आजमाना चाहती हैं. ट्विंकल पति अक्षय कुमार की आने वाले फिल्म का प्रोडक्शन कर सकती हैं.

Advertisement

एक बार फिर रहमान ऑस्कर की दौड़ में

दरअसल ये फिल्म आर बाल्की डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें अक्षय कुमार के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे लीड रोल में नजर आएंगी. साथ ही आर बाल्की के फेवरेट अमिताभ बच्चन भी एक स्पेशल रोल में होंगे.

'काबिल' का नया गाना देख उर्वशी का दीवाना होगा जमाना...

मिरर के सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म का कांसेप्ट पूरी तरह से ट्विंकल का है जिसे आर बाल्की खुद लिखने वाले हैं. फिल्म मार्च तक फ्लोर पर आएगी. लेकिन फिल्म की कहानी लिखने में ट्विंकल का कोई रोल नहीं होगा.

अक्षय ने फिल्म के बारे में बताते हुए चुटकी ली और कहा, 'वो प्रोड्यूसर हैं और में उनकी सैलरी पर काम करूंगा.'


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement