Advertisement

जुड़वा बच्चों का जन्म, लेकिन साल भर के अंतराल पर!

आंकड़ों और कैलेंडर की इस दुनिया में संभव है कि पहली बार ऐसा कुछ हुआ है, क्योंकि जुड़वा संतान में एक बच्ची साल 2015 में पैदा हुई और उसका भाई 2016 में.

जुड़वा बच्चों का नाम जायलिन और लुईस रखा गया जुड़वा बच्चों का नाम जायलिन और लुईस रखा गया
स्‍वपनल सोनल
  • सान डियागो,
  • 05 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

आपने जुड़वा बच्चों की कई कहानियां सुनी होंगी. लेकिन क्या यह संभव है कि एक मां की कोख से पैदा हुए जुड़वा बच्चे में एक वर्ष का अंतर हो. यकीनन अगर यह हो तो किसी चमत्कार से कम नहीं है. लेकिन आंकड़ों की बाजीगरी भी कोई चीज होती है.

आंकड़ों और कैलेंडर की इस दुनिया में संभव है कि पहली बार ऐसा कुछ हुआ है, क्योंकि जुड़वा संतान में एक बच्ची साल 2015 में पैदा हुई और उसका भाई 2016 में. हालांकि उनके जन्म के समय में महज दो मिनट का फर्क है, लेकिन गुजरते साल को रोक नहीं सकता और आने वाले साल के इंतजार में घड़ियां रुक नहीं सकतीं.

Advertisement

जायलिन और लुईस नामक इन शिशुओं के जन्म में महज दो मिनट का फर्क है. जायलिन का जन्म साल 2015 के गुजरते आखिरी मिनट में हुआ, जबकि उसका भाई लुईस जब पैदा हुआ तो उस वक्त समय ही नहीं साल भी बीत चुका था. दुनिया तब 2016 के आने का स्वागत कर रही थी.

सान डियागो के केसेर परमानेंटे जिओन मेडिकल सेंटर में नर्स लाइनेट कोएट्जी ने कहा, 'यह जितना अनूठा है उतना ही खास भी. 34 साल के नर्सिंग जीवन में ऐसा कभी नहीं देखा.' प्रसव के लिए साल 2016 की तारीख डॉक्टर ने दी थी, लेकिन गर्भ में लड़के की स्थिति में कुछ दिक्कतें आने के बाद इसे समय पूर्व करना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement