
ट्विटर के पूर्व सीईओ डिक कौस्टोलो इस साल के अंत तक कह सकते हैं ट्वीटर को अलविदा.
सोशल मीडिया जाइंट ट्विटर के पूर्व सीईओ डिक कौस्टोलो ट्विटर के बोर्ड बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से अलग हो सकते हैं. उन्हें इसी साल जून में सीईओ के पद से हटाया गया था जिसके बाद वो सिर्फ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल थे. ब्लूमबर्ग के मुताबिक इस साल के अंत तक कौस्टेलो ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से अलग होने की तैयारी कर रहे हैं.
डिक कौस्टोलो के सीईओ पद से हटाए जाने के बाद फिलहाल ट्विटर की कमान अस्थाई रूप से कंपनी के को फाउंडर जैक डोरसी के हाथो में है. हालांकि ट्विटर का बोर्ड ऑफ नए सीईओ की में है पर ट्विटर के इंवेस्टर क्रिस सक्का के मुताबिक अगले सीईओ के पद पर जैक डोरसी ही बने रहेंगे.
क्रिस सक्का ने एक ट्वीट कर कहा कि ट्विटर के सारे इंवेस्टर,एडवरटाइजर और मीडिया पार्टनर,यूजर और एनालिस्ट सभी यही चाहते हैं कि जैक डोरसी को ट्विटर का स्थाई सीईओ बना दिया जाए. हालांकि ट्विटर का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ट्विटर का स्थाई सीईओ की खोज कर रहा है.