Advertisement

अकाउंट सस्पेंड हुआ तो अभिजीत बोले- एंटी मोदी और एंटी हिंदू है ट्विटर

एक विवादित ट्वीट के बाद गायक अभिजीत भट्टाचार्य का ट्व‍िटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. अब इस बात पर भड़के गायक अभिजीत ने इस सोशल साइट को ANTI MODI बता कर नया विवाद खड़ा कर दिया है...

 गायक अभिजीत भट्टाचार्य गायक अभिजीत भट्टाचार्य
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

एक विवादित ट्वीट के बाद गायक अभिजीत भट्टाचार्य का ट्व‍िटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. ट्विटर के इस कदम से नाराज अभि‍जीत ने कहा कि ट्विटर एंटी नेशनल, एंटी हिंदू और यहां तक कि एंटी मोदी सोशल साइट है जो देश की आवाज को दबाना चाहती है. फिलहाल अभिजीत यूरोप में हैं और इस घटना पर हैरानी जता रहे हैं.

Advertisement

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए अभिजीत ने कहा कि ट्विटर एंटी नेशनल, एंटी इंडियन आर्मी, एंटी मोदी, एंटी हिंदू साइट है जो सिर्फ आतंकवादियों को सपोर्ट करती है. या फिर में ये कहूं कि ये सभी नक्सल हैं और ट्विटर जेहादी है.

अभिजीत ने कहा कि हम सिर्फ गायक नहीं हैं बल्क‍ि देश की आवाज हैं जो देश द्रोहियों के खिलाफ खुलकर बोलेंगे.

गौरतलब है कि अभिजीत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद परेश रावल ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है. इसमें उन्होंने लिखा था कि पत्थरबाजों को नहीं, अरुंधती राय को जीप से बांधो.

aajtak.in को दिए गए EXCLUSIVE बयान में अभिजीत ने कहा- मैं अभी यूरोप में हूं और मेरा ट्व‍िटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. इसकी वजह हैं अरुंधती राय. वहीं JNU का ग्रुप भी इस मामले में उनके साथ मिला हुआ है. मैंने और परेश रावल ने उनकी भारत विरोधी बातों के जवाब में ट्वीट किए थे. इस वजह से ऐसा हुआ.

Advertisement

मोदी को सपोर्ट करते रहे हैं अभ‍िजीत

कहां से बढ़ा मामला
बताया जा रहा है कि परेश रावल की टिप्पणी से पहले कुछ पाकिस्तानी चैनलों पर यह खबर आई कि कश्मीरी युवक को जीप पर बांधने की घटना के बाद अरुंधती राय कश्मीर गई थीं और वहां उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया. जबकि अरुंधती का कहना है कि वह इस बीच कभी कश्मीर गई ही नहीं.

सलमान फैसले पर विवादित बयानबाजी करने पर अभिजीत ने मांगी माफी

गौरतलब है कि अरुंधती कश्मीर और नक्सलवाद जैसे मुद्दों पर विचारों को लेकर कई बार चर्चा में रही हैं. वहीं परेश के ट्वीट पर उनका कहना था कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके बारे में लोग क्या कहते हैं. बता दें कि लेखिका अरुंधती राय को बुकर प्राइज मिल चुका है और वह नर्मदा बचाओ आंदोलन का हिस्सा भी हैं.

अजान विवाद में सोनू निगम में सिर मुंडाया

सोनू निगम आए अभिजीत के सपोर्ट में
इस टिप्पणी के बाद अभिजीत का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होना सोनू निगम को रास नहीं आया. उन्होंने लिखा, 'क्या वाकई उन्होंने अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया? क्यों? ऐसी हालत में इससे भी बदतर गाली-गलौच, धमकियों और कट्टरवाद के लिए 90 फीसदी ट्विटर अकाउंट बंद होने चाहिए. देखें सोनू का ट्वीट -

Advertisement
अब देखने वाली बात ये है कि अभ‍िजीत पर लगाया गया ये बैन कितने समय के लिए है और उनकी ट्विटर वापसी कब होती है!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement